Ashish Chamoli ने की मास्क लगाकर फोटो शेयर यूथ को दिया मैसेज, यहां देखें फोटो।

1

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री (Uttarakhand Music Industry) के एक्टर और सिंगर (Actor & Singer) आशीष चमोली (Ashish Chamoli) अपने सॉन्ग्स को लेकर अपने फैंस के बीच चर्चाओं में बने रहते हैं। आशीष सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मॉडलिंग की फोटोज़ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में लॉकडाउन के दौरान की उनकी एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है।

Ashish Chamoli ने की मास्क लगाकर फोटो शेयर यूथ को दिया मैसेज, यहां देखें फोटो।
Source: Ashish Chamoli, Instagram

 

यह भी पढ़ें: Hema Negi Karasi नया अवतार हुआ वायरल, जोगिनी बन सोशल मीडिया पर मचाई धूम।

दरअसल, हाल ही में आशीष चमोली (Ashish Chamoli) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में आशीष चमोली ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मास्क बॉय’. आशीष चमोली (Ashish Chamoli) के फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. आशीष ने इस फोटो के माध्यम से युथ को एक मैसेज भी दिया है, कि इस कोरोना काल में जब भी घर से निकलें तो मास्क पहनना न भूलें.

यह भी पढ़ें: Ruchika Khantwal का मॉडर्न कुमाऊंनी लुक हुआ वायरल, Social Media पर हुईं ट्रेंड।

बता दें आशीष चमोली (Ashish Chamoli) ने अपने कैरियर की शुरुआत पंजाबी सांग्स से बतौर मॉडल के रूप में की थी. इसी के साथ उन्होंने सिंगिंग भी शुरू की। आशीष को उनके फैंस का ऐसा सपोर्ट मिला है की आज उनका नाम उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) में भी फ़ैल रहा है. हाल ही में बॉलीवुड रैपर बादशाह (Rapper Badshah) ने भी आशीष के गढ़वाली गानों की तारीफ की थी. खबर यह भी है कि जल्द ही आशीष बादशाह के साथ कोलेब करते नजर आएंगे जो कि सिर्फ आशीष के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लिए भी बड़े गर्व की बात होगी।

  • बादशाह का वीडियो यहां देखें

Exit mobile version