Divya Negi का पहाड़ी लुक हुआ ट्रेंड, सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल।

0
Divya Negi का पहाड़ी लुक हुआ ट्रेंड, सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल।
Source: Divya Negi, Instagram

उत्तराखंड (Uttarakhand) की एक्ट्रेस दिव्या नेगी (Divya Negi) इन दिनों अपनी शूटिंग में काफी बिजी चल रहीं हैं. लेकिन शूटिंग के दौरान भी वे अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर लगातार वीडिओज़ और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में दिव्या की एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही हैं. उनके फैंस को दिव्या का पहाड़ी लुक काफी पसंद आ रहा है। महज कुछ घंटो में ही दिव्या की यह फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है।

Source: Divya Negi, Instagram

यह भी पढ़ें: Geeta Uniyal निकली फिल्म की शूटिंग पर, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल।

दिव्या नेगी (Divya Negi) ने अपने ऑफिसियल इंस्टग्राम (Instagram) अकाउंट से फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने पहाड़ी पहनावे को बढ़ावा देते हुए सिर पर पहाड़ी टोपी, सफ़ेद सूट और उसके ऊपर काले रंग का वास्केट पहना है. साथ ही दिव्या के खुले बाल उनके इस पहाड़ी लुक को काफी आकर्षक बना रहें हैं। दिव्या के फैंस लगातार उनकी इस फोटो पर कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। दिव्या आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर पहाड़ी पहनावे को पहनकर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: Raghav Juyal ने उत्तराखंड को कहा अलविदा एयरपोर्ट से सोशल मीडिया पर फोटो शेयर।

बात करें दिव्या नेगी (Divya Negi) के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उन्होंने गढ़वाली वीडियो सांग ‘पहाड़ी सूट’ में अभिनय किया था यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आया था। उनके साथ इस वीडियो सांग में वेभु विशाल राणा मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। इससे पहले बतौर एक्ट्रेस दिव्या का गढ़वाली वीडियो सांग ‘काजल’ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हुआ था अभी तक यूट्यूब पर इस गाने को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें, जल्द ही दिव्या नेगी (Divya Negi) के कई गाने यूट्यूब पर रिलीज़ होने वाले हैं। उनके फैंस को उनके नए प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है।

Exit mobile version