Priyanka Meher का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दिखा हॉट अंदाज।

0

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर प्रियंका महर (Priyanka Meher) सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं. आए दिन वे अपनी वीडियोज व फोटोज अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद फैंस लगातार प्रियंका की इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. वीडियो में प्रियंका महर डांस करती नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो में उनका ऑउटफिट काफी हॉट लग रहा है।

Priyanka Meher का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दिखा हॉट अंदाज।
Source: Priyanka Meher, Instagram

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर छाई दून की नौनी प्रियंका महर,गेंदा फूल का पहाड़ी वर्जन गा कर पहुंची बॉलीवुड तक!

प्रियंका महर (Priyanka Meher) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे वर्कआउट के दौरान कोरियन सांग (Korean song) ‘Me Like Yuh’ पर डांस करती नजर आ रहीं हैं. प्रियंका ने वीडियो पोस्ट करते हुए केप्शन में लिखा, ‘मेरा एक फेव सॉन्ग’. वीडियो में प्रियंका ने ब्लैक कलर का gym Wear पहना है जिसमें उनका लुक काफी हॉट लग रहा है। प्रियंका के इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है. यह वीडियो महज कुछ घंटो में ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सुपरस्टार सिंगर किशन महिपाल का यूट्यूब चैनल हैक, फैन्स से माँगा सहयोग।

आपको बता दें, हाल ही में प्रियंका महर (Priyanka Meher) ने बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) के सांग ‘गेंदा फूल’ (Genda Phool) का पहाड़ी वर्जन रिलीज़ किया जिसे दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया। यह सांग 13 जुलाई को Sony Music India के यूट्यूब चैनल से रिलीज़ हुआ था. अभी तक इस गाने ने यूट्यूब पर 1.9 मिलियन व्यूज का अकड़ा पार कर लिया है। तो अब देखना होगा इस गाने के बाद प्रिंयका का अगले प्रोजेक्ट को लेकर क्या प्लान है. उनके अगले गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Exit mobile version