जहाँ है वन्ही रहें , उत्तराखंड के सी एम् का बड़ा बयान
कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन lockdown कर दिया गया है. उत्तराखंड में भी uttarakhand lockdown घोषित हो चूका है, समाचार लिखे जाने तक उत्तराखंड में चार लोग कोरोना पीड़ित हैं. दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और पंजाब के साथ ही उत्तरप्रदेश में उत्तराखंड के हज़ारों युवा रोज़गार करते हैं, इन सभी राज्यों में लॉक डाउन के चलते वहां से उत्तराखंड के युवा अपने गाँव की तरफ आ रहे हैं, इस स्थिति में उत्तराखंड में मामला और भी गंभीर हो सकता है |
Coronavirus : देहरादून में कोरोना के एक और मरीज की हुई पुष्टि
देखा जाए तो पहाड़ो में सिर्फ वृद्ध और बच्चे ही रहते हैं, जिन पर कोरोना का असर जल्दी होता है. कोरोना पूरी तरह से महामारी का रूप ले चूका है. ऐसे में हमे अपने गाँव को बचाना है तो सबसे पहले हम जहाँ है वन्ही रहे, हालाँकि हर किसी के साथ लॉकडाउन में रोज़गार की समस्या उत्त्पन्न हो रही होगी, लेकिन मुश्किल घडी में अत्यधिक सतर्क रहना होगा |
बाॅलीवुड के शहशांह ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डाॅक्टरों को कहा थैंक्स
हम आप सभी से निवेदन करते हैं इस मुश्किल घडी में सरकार का साथ दें और खुद भी अपना बचाव करें. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी सभी से निवेदन किया है कि आप लॉक डाउन के नियमो का पालन करें और जिस भी प्रदेश में हैं वन्ही रहें. साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि हम जल्द उत्तराखंड की सीमओं को सील का देंगे, अभी तक सिर्फ प्राइवेट वाहनों की आवा जावी थी लेकिन अब पूर्ण प्रतिबंद लगाने की जरूरत है |
ANI का ट्वीट
As of now, movement of private vehicles are allowed as people are coming to their homes in Uttarakhand but we will completely seal the state borders very soon. I appeal to people to stay put wherever they are: Chief Minister Trivendra Singh Rawat on #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/hEXbRfVPFP
— ANI (@ANI) March 23, 2020
उत्तराखण्ड लाॅकडाउन के चलते ऋषिकेश बस अड्डे पर फंसे सैकड़ो लोग
11 लोगों को कोरोना वायरस ने चपेट में लिया, हाॅस्पिटल कर्मचारियों से हुई बड़ी लापरवाही