कोरोना डर के चलते सचिवालय में उत्तराखण्ड कैबिनेट ने लिये बड़े फैसले

0

कोरोना डर के चलते सचिवालय में उत्तराखण्ड कैबिनेट ने लिये बड़े फैसले

उत्तराखंड। कोरोना वायरस की महामारी आज पूरे दुनिया में फैल चुकी है लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। यहां तक कि एक दूसरे से हाथ मिलाने से भी डर रहे हैं। उत्तराखण्ड में जब से कोरोना वायरस का एक पाॅजिटिव मामला सामने आया है तब से लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी, बच्चा बूढ़ा जवान हर कोई चेहरे में मास्क लगाये नजर आ रहा है। उत्तराखण्ड में 83 लोग ऐसे हैं जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गये जिसमें से 29 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है जिसमें से 28 सैम्पल नैगेटिव और एक पाॅजिटिव पाया गया है। कोरोना वायरस की इस दहशत को देखते हुए सचिवालय में कैबिनेट बैठक बुलाई गयी है जिसमें कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अहम फैसले लिये गये। फैसल इस प्रकार है –

लखनऊ में कोरोना वायरस का इलाज कर रहे डाॅक्टर को हुआ कोरोना

1- सचिवालय को जहां एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है वहीं राज्य के अन्य सरकारी और अर्धसरकारी विभागों व निगमों के कर्मचारियों को 25 मार्च तक घर से काम करने के लिए कहा गया है।

2- करोना वायरस को लेकर 10 करोड़ का बजट जारी किया गया है।

3- 31 मार्च तक प्रदेश के सभी माॅल बंद रहेंगे।

4- सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 15-15 लाख की राशि सी.एम.ओ. को देंगें। इन पैंसों से दवाइयों, उपकरणों के साथ ही प्रदेशभर में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जायेगी।

5- जो लोग विदेश से आ रहे हैं उनकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल की जायेगी।

6- हर दिन मुख्य सचिव कोरोना को लेकर माॅनीटरिंग करेंगें।

7- जरूरत पड़ने पर स्टैडियम के साथ कुॅमाउ मण्डल और गढ़वाल मण्डल के गेस्ट हाउस का भी उपयोग किया जायेगा।

कोरोना से देश में तीसरी मौत, पढ़े देशभर की कोरोना (कोविड 19) से जुडी़ खबरें

Exit mobile version