25 मई को जारी हो सकता है उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट, शिक्षा विभाग ने कहा……

0
175

25 मई को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर सकता है उत्तराखंड बोर्ड शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा सभी तैयारियां हो गई पूरी 

Read this also : अब पलक झपकते ही दिल्ली से देहरादून पहुंच पाएंगे आप, यहां पढ़ें कैसे

बीते दिनों सीबीएसई एवं सीआईएससीई बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब उत्तराखंड बोर्ड के छात्र छात्राएं भी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तराखण्ड बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक इस बार उत्तराखंड बोर्ड आगामी 25 मई को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

Read this also : कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़े एक नजर में…….

विदित हो कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से छह अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल के एक लाख 32 हजार जबकि इंटरमीडिएट में एक लाख 27 हजार छात्र छात्राएं पंजीकृत थी। जिसके लिए उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा 1253 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सूत्रों की मानें तो इस बार परीक्षाफल 25 मई के आसपास जारी होने की पूरी संभावना है ताकि जुलाई से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो सके।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।