देहरादून: परीक्षाओं के मौसम के बीच एक ज़रूरी एलान हो चुका है। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 16 से 6 अप्रैल तक चलेंगी। शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : लोकपर्व फूलदेई और नेगा दा के इस गीत में बड़ा कनेक्शन है,क्या है पढ़ें रिपोर्ट।
बता दें उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 16 से 6 अप्रैल तक चलेंगी वहीं परीक्षा के परिणाम भी 25 मई से पहले पहले जारी कर दिए जाएंगे। इस बार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पूरे पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेंगी। बिना नकल के परीक्षा आयोजित किये जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 25 मई से पहले घोषित कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के ये सिंगर सोशल मीडिया पर हमेशा करते हैं ट्रेंड,हजारों में बनती हैं रील्स।
साथ ही बता दें शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। डॉक्टर रावत ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। डॉ. रावत ने बताया कि आगामी 16 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2 लाख 59 हजार 439 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। जिसमें हाईस्कूल के 1लाख 32 हजार 115 तथा इंटरमीडिएट के 1 लाख 27 हजार 324 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। डा. रावत ने बताया कि इस वर्ष प्रदेशभर में 1253 परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की जायेंगी, जिसमें 195 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील जबकि 14 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी रखा गया है।पौड़ी में 136 परीक्षा केंद्र होंगे जो कि सर्वाधिक हैं जबकि सबसे कम 39 केन्द्र चम्पावत जनपद में बनाये गये हैं। आगामी 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कर दिया जायेगा, जबकि 25 मई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।