उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है जितनी खूबसूरत यहाँ की धरती है उतना ही खूबसूरत यहाँ के निवासियों का मन।देवभूमि वीरों की भूमि है,इस धरती पर कई वीर पुरुषों का जन्म हुआ है जिन्होंने देश सेवा का प्रण लिया और अपने प्राणों की आहुति देकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया। उत्तराखंड की खूबसूरत अभिनेत्रियों ने ऐसे ही एक वीडियो गीत के माध्यम से उन शहीदों की पत्नियों को सम्मान दिलाया है जिनका त्याग इतिहास रचता है जिनके होंसलों से ही एक वीर सीमा पर साहस से परचम लहराता है।
यह भी पढ़ें : Mini Uniyal की गिटार बजाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यहां देखे फोटो।
देशसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है और न ही इससे बड़ा कोई कर्म,सर्वप्रथम तो उन शहीदों को भाव-भीनी श्रद्धांजलि जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया और सीमा पर अडिग तिरंगा लहराया जो निरंतर उनके शौर्य,साहस एवं पराक्रम की गवाही देता है और नित कहता है अगर उनके प्राणों की आहुति न होती तो मैं इस खुले आसमान में हवाओं को चीरते हुए कभी न लहरा पाता। जिनके बलिदान ने इस धरती को सुरक्षित रखा उनको शत शत नमन।
यह भी पढ़ें : Kishan Mahipal का यूट्यूब चैनल लाइव! लगी बधाइयों की झड़ी !
जब एक जवान देश सेवा के लिए निकलता है हर किसी की आँखें नम कर जाता है क्योंकि वास्तविकता सब जानते हैं कि सीमा पर हालात सदैव सामान्य नहीं रहते कभी भी बैरीयों की कुदृष्टि हमारी मातृभूमि पर पड सकती है।और मातृभूमि की रक्षा के लिए इन्हें खदेड़ना जरुरी हो जाता है तो कभी कभी देश रक्षा में अपने प्राणों का भी बलिदान करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : Karishma Shah ने खुद की लिखी कविता शेयर कर बयां की अपने मन की बात, यहां पढ़ें।
एक सैनिक की देशसेवा के पीछे कइयों का त्याग समर्पित होता है,इसमें समाहित होता है एक माँ का त्याग,पिता का साहस,एक पत्नी का पतिव्रता धर्म और एक बहन का अपने भाई का इन्तजार कई लोगों के त्याग से ही सैनिक बॉर्डर पर खड़ा होता है।
इस दुःख को शब्दों में बयां तो नहीं किया जा सकता है लेकिन पीड़ा का अनुभव किया जा सकता है उस नारी का जिसके माथे का सिन्दूर मिट गया हो,जिसकी कलाई सूनी हो गई हो,जिसके सपने बिखर चुके हों,धन्य हैं हमारे शहीदों की पत्नियां जो अपना सर्वस्व न्योछावर करके भी रुंद गले से भारत माता की जय के नारे लगाते हैं और गर्व से कहती हैं नाज है मुझे उस वीर पर जो देशसेवा के लिए शहीद हुआ है।
ईश्वर भी कैसे खेल रचता है पल भर में खुशियां दे देता है तो पल भर में उन्हें छीन भी लेता है,क्या गुजरती होगी उस कोमल मन में जो नई नवेली दुल्हन बन कर आई हो और हाथों की मेहंदी का रंग भी फीका न पड़ा हो और दूर सीमा से खबर आ जाए कि देश सेवा का धर्म निभाते हुए उसका मान उसका जवान पति शहीद हो चुका है उसके पैरों तले की जमीन ही खिसक जाती है ,सपने जिन्हें बुनना शुरू ही किया था वो बिखर गए।लेकिन एक सैनिक की पत्नी इतनी कमजोर कैसे हो सकती है जिसने साहस दिलाया हो जिसने देश सेवा की प्रेरणा दी हो कि तुम देश सेवा करो मैं इन्जार करुँगी लेकिन जिस हँसते चेहरे को सामने देखना था आज वो तिरंगे में लिपटा हुआ है वो हँसता चेहरा अब सिर्फ तस्वीर में ही देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें :Hema Negi Karasi नया अवतार हुआ वायरल, जोगिनी बन सोशल मीडिया पर मचाई धूम।
परिवार जनों को शहीद की शहादत का गम तो होती ही है लेकिन अभिमान भी होता है एक शहीद की पत्नी होने का अभिमान एक वीर सपूत की माँ होने का अभिमान और साथ ही गुस्सा भी होता है उस सरकार के प्रति जिसने श्रद्धांजलि के बाद कभी शहीद सैनिक के परिवार की सुध नहीं ली जो कोरी घोषणा कर के चले तो गए पर फिर कभी लौट नहीं आए।
यह भी पढ़ें :दुर्गा सागर की नथुली यूट्यूब पर हिट। आपने देखी क्या
इस दर्द को परदे पर उकेरने की कोशिश की उत्तराखंड की अभिनेत्रियों आरती वर्मा,मिनी उनियाल ,वीना रावत ,ऋचा पारछा,नीलम बिष्ट ,शालिनी सुन्द्रियाल,अदिति उनियाल,पूजा काला एवं ज्योति रावत ने जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर आज अपना मुकाम बनाया है और समाज को अपने वीडियो से इस दर्द का अहसास कराने की भरपूर कोशिश की है जिसमें वो सफल रही हैं,जिस गीत को इन्होने शहीद की पत्नी को समर्पित किया है वो फिल्म L.O.C कारगिल का गीत सीमाएं बुलाए तुझे’है जिसे अल्का यागनिक ने आवाज दी है और इसे जावेद अख्तर ने अपनी कलम से लिखा है और अनु मलिक ने इस गीत को संगीत दिया है।
यह भी पढ़ें :पन्नू गुसाईं Pannu gusain फिर बने पतरोल,कुमाउनी वीडियो रिलीज़ ! दर्शकों को आया पसंद।
आप भी देखिए ये मार्मिक वीडियो गीत और जय हिन्द के नारों से सम्मान दीजिए इन वीर जवानों को और शहीदों के परिवारों को।