अपने बयानों से विवादों में आईं उत्तराखंडी एक्ट्रेस रूचि रावत, यूज़र ने कहा पाकिस्तानी।

0
1338

हाल ही में उत्तराखंड की युवा अभिनेत्री रूचि रावत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो पहाड़ी  इंडस्ट्री को बेकार कहते हुए नजर आ रही हैं,इसी बात को लेकर उत्तराखंड के सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और रूचि रावत को जमकर लताड़ने लगे। 

uttarakhand-actress-ruchi-rawat-came-in-controversies-with-her-statements-user-said-pakistani

 

यह भी पढ़ें: हंसराज रघुवंशी लेकर आ रहे हैं एक और गीत,मोशन पोस्टर किया रिलीज़।

रूचि रावत उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री हैं और कई म्यूजिक वीडियो में अभिनय कर चुकी हैं,लेकिन अब अपने एक बयान से विवादों में घिर चुकी हैं,रूचि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,इस वीडियो में जब उनसे ये पूछा गया कि ‘आपको पहाड़ी इंडस्ट्री कैसे लगती है’ तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘बेकार’ और साथ ही कुमाऊं से बहुत ज्यादा प्यार मिलने की भी बात कही।

यह भी पढ़ें: दक्ष कार्की ने छमना छोरी गीत गाकर किया अपने पापा को याद,आप भी सुनें।

रूचि के इस बयान के बाद उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों समेत अन्य लोगों ने भी रूचि को ट्रोल करना शुरू कर दिया और यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि ‘नाम भी यही से कमाये ओर बदनाम भी इसी इंडस्ट्री को करे ऐसे लोगो को क्या काम मिलना चाहये जो अपने काम की ही इज्जत न कर सके’ साथ ही अन्य यूजर ने भी रूचि को कमेंट कर कहा ‘इस कलाकार को उत्तराखंड आने पर पाबंदी लगानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: टिहरी में बन रही कोरोना पर डाक्यूमेंट्री,दिखेगी कोरोना योद्धाओं के संघर्ष की कहानी।

वहीँ एक अन्य यूजर ने भी रूचि को कमेंट में लिखा कि ‘कौन है ये इसने कितनी फिल्मो मे काम किया कितने गीतो में? उत्तराखंड को बेकार बोलने वाले को देवभूमि मे नही आना चाहिए।साथ ही एक यूजर ने तो रूचि को पाकिस्तानी तक कह दिया ‘सायद ये कलाकार पाकिस्तान से क्यों कि इन् के बातचीत से लग रहा है ये तो बहुत महान कलाकार हैं,कलाकार हैं भी या नही मेरे हिसाब से नही है क्यों कि कलाकार इन की तरहा तो बात नही कर सकता।वहीँ एक यूजर ने रूचि को जूता मारने की बात कह डाली ‘Juta maro isk muh mai…ek to tumko kaam milaa aur kaam ki izzat nhi kar rhi ho…yahi dubaa isko’

uttarakhand-actress-ruchi-rawat-came-in-controversies-with-her-statements-user-said-pakistani

यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा फिर धमाल मचाने को तैयार,नए डीजे गीत का टीज़र रिलीज़।

सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और लगातार आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं,लेकिन अभी तक रूचि की तरफ से इस वीडियो पर कोई सफाई नहीं दी गई है तो देखना होगा अब आगे रूचि रावत अपने इस विवादित बयान को लेकर क्या कहती हैं।

देखिए वीडियो :

https://www.facebook.com/100005415167246/videos/1591330174390806/

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।