उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला मुम्बई में अपने फाउंडेशन से लोगों की कर रही मदद।

0

बॉलीवुड अभिनेत्री और उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला सामाजिक कार्यों में अपनी अहम् भूमिका निभाती हैं,इन दिनों उर्वशी मुंबई में अपने फाउंडेशन से टाउ-टे चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद कर रही हैं ,हाल ही में उर्वशी ने उत्तराखंड को  अपने फाउंडेशन से उत्तराखंड को 27 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स की मदद भेजी थी। 

urvashi-rautela-of-uttarakhand-is-helping-people-with-her-foundation-in-mumbai

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य एवं रंगकर्मी रामरतन काला का हृदय गति रुकने से निधन।

मुसीबत के समय में उर्वशी ने आगे बढ़कर अपना सामाजिक दायित्व बखूबी निभाया,एक तरफ उर्वशी लगातार covid-19 प्रभावितों की मदद कर रही हैं,तो वहीँ सोमवार को टाउ-टे चक्रवात के मुंबई में तबाही मचाने के बाद अभिनेत्री ने आगे आकर प्रभावितों की हर संभव मदद करने का वादा किया,चक्रवात से प्रभावित लोगों को उर्वशी ने फ़ूड पैकेट बाँटे।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस फेम असीम रियाज के डेब्यू रैप सॉन्ग ने मचाया धमाल,फैंस बोले बंदे में दम है।

उर्वशी ने अपने हाल ही में रिलीज़ हुए अरेबिक म्यूजिक वीडियो versace baby से होने वाली कमाई को Covid-19 रिलीफ फंड में देने की घोषणा की है ,उर्वशी हमेशा ही सामजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती हैं और मानती हैं कि छोटी छोटी मदद से बहुत बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: नेहुप्रीत का नया म्यूजिक वीडियो जीत रहा फैंस का दिल,यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड।

उर्वशी रौतेला इतिहास में सबसे अधिक ब्यूटी टायटल जीतने वाली इकलौती अभिनेत्री हैं,वर्ष 2015 में उर्वशी मिस दीवा यूनिवर्स रह चुकी हैं और 2015 में ही मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं,इसके साथ ही उर्वशी ने 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी,वर्ष 2009 में उर्वशी मिस टीन इण्डिया का ख़िताब जीता उसके बाद ये सफर जारी रहा 2011 में मिस प्रिंसेस,2011 में ही मिस टूरिज्म क़्वीन ऑफ़ दी ईयर, जैसे कई ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं,सिंह साब दी ग्रेट फिल्म से  बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के बाद उर्वशी सनम रे,ग्रेट ग्रैंड मस्ती,हेट स्टोरी 4 एवं पागलपंती जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: अमित सागर जल्द करेंगे चैत्वाली 2 रिलीज़,दर्शकों को बेसब्री से इंतजार।

उर्वशी रौतेला हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो लव डोज़ में सबसे पहले नजर आई थी,जिसके बाद उर्वशी ने साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में अभिनय किया इसके साथ ही बॉलीवुड की कई फिल्मों में गेस्ट ऍपेरियन्स में भी नजर आती रही,हाल ही में गुरु रंधावा के साथ डूब गए म्यूजिक वीडियो में उर्वशी नजर आई थी।एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ही उर्वशी एक सामाजिक कार्यकर्त्ता का भी रोल बखूबी निभा रही हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version