Video : उर्वशी का सैल्फ क्वारन टाइन (Self Quarantine) विडियो वायरल
देशभर में कोरोना वायरस लगातार पांव पसारते जा रहा है अब तक भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 173 हो चुकी है सभी राज्यों ने कोरोना से बचने के लिए एडवाएजरी जारी कर दी है। तमाम लोग चाहे वह नेता हो या सैलिब्रिट्रिज अपने अपने अंदाज में लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बता रहे हैं।
लखनऊ में कोरोना वायरस का इलाज कर रहे डाॅक्टर को हुआ कोरोना
बाॅलीवुड के तमाम सैलिब्रिट्रिज अपनी शूटिंग और इवेंटस को कैंसिल कर चुके हैं ऐसे में फिल्मी सितारों ने अपने आपको अपने घरों में कैद कर लिया है। जिसको सैल्फ क्वारन टाइन कहा जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए सैल्फ क्वारन टाइन बहुत जरूरी भी हो गया है, ऐसे में उत्तराखण्ड से बाॅलीवुड में अपनी अदाओं को जलवा बिखेरने वाली उवर्शी रौंतेला ने अपना सैल्फ क्वारन टाइन विडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वो योगा करती हुई नजर आ रही है। उर्वर्शी ने विडियो में चक्रासन और उर्द्धभा धनुरासन करके दिखाया और कहा कि फिटनेस के लिए सैल्फ ट्रैनिंग बहुत जरूरी है।
इस पारम्परिक कुंमाउनी गीत में किशन महिपाल ने डाला डांस का तड़का, दर्शक बोले लव यू
कोरोना से देश में तीसरी मौत, पढ़े देशभर की कोरोना (कोविड 19) से जुडी़ खबरें
Garhwali Maangal : देणा हुयां खोली का गणेशा, क्या आपने देखा हेमा नेगी करासी का मांगल गीत