बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम हमेशा से भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता रहा है l हालांकि नाम जुड़ने के बाद और खूब ट्रोलिंग होने के बाद से एक्ट्रेस ने इस बात को साफ़ कर दिया था कि आरपी कोन है वाबजूद एक्ट्रेस को हर एक पोस्ट पर जमकर ट्रोल किया जाता है l
यह भी पढ़े : यूट्यूबर्स अनिरुद्ध शर्मा और मृणाल पांचाल की हुई सगाई, तस्वीरें जमकर हो रही वायरल
वही इन सब के बीच आज सुबह भारतीय टीम के स्टार ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं और वह गंभीर रूप से घायल हो गए है l जिसके बाद से खिलाड़ी ऋषभ पंत के लिए लगातार दुआओं का दौर शुरू हो गया सभी लोग खिलाड़ी के जल्द स्वस्थ होने की कामना किए जा रहें है l
यह भी पढ़े : छेड़छाड़ के आरोप में घिरे हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह
इन सब के बीच अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस लिखती है कि प्रार्थना कर रहीं हूं l उर्वशी के इस कैप्शन को पंत से जोड़ा जा रहा है जिसके बाद से एक्ट्रेस जमकर ट्रोल हो रही है l यूजर लिख रहें – भाभी भइया का एक्सीडेंट हो गया पता चला या नहीं ? दूसरा लिखता है – भाई का एक्सीडेंट हो गया और तुम यहां पोस्ट डाल रही हो l कोई लिखता है – भई तू पागल हो गई क्या और कई एक ने तो लिख दिया – पोस्ट क्या डाल रही हॉस्पिटल जा एपल्स लेके-
यहां देखें पोस्ट –
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।