उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा विभाग के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य के 14 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत, राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन, हरिद्वार में 30 मार्च, 2025 (रविवार) को होगी।
यह परीक्षा विज्ञापन संख्याः A-2/E-4/DR/Poly. Principal/2024-25 के तहत निर्धारित की गई है, जो 31 दिसम्बर, 2024 को जारी किया गया था।
परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत, पंजीकृत अभ्यर्थियों को अपने विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र और चेकलिस्ट आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर आवेदन पत्र में उल्लिखित सभी दावे के आधार पर संबंधित दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति भेजनी होगी। सभी दस्तावेजों को सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के कार्यालय में डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से 01 अप्रैल, 2025 (मंगलवार) को शाम 06:00 बजे तक भेजना अनिवार्य होगा।
अंतिम तिथि और समय के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों और दस्तावेजों को आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों को इस संबंध में डाक द्वारा पृथक से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सभी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों को ध्यानपूर्वक जांचने के बाद ही आयोग को भेजें, और किसी भी स्थिति में अपूर्ण या अस्पष्ट दस्तावेज़ न भेजें।
