uk 13 के कलाकारों की संघर्ष मूवी मचा रही है यूट्यूब पर धमाल

0
uk 13 के कलाकारों की संघर्ष मूवी मचा रही है यूट्यूब पर धमाल

हाल ही में यूट्यूब मेें गढ़वाली शोर्ट फिल्म ‘संघर्ष ’ रिलीज हुई है यह फिल्म प्रेम पर आधारित है। फिल्म में गरीब व्यक्ति के जीवन के संघर्ष लेकर काफी अच्छा संदेश दिया गया है। फिल्म में दर्शाया गया है कि आखिर गरीबी इंसान को कितना बेबस और लाचार बना देती है l 

यह भी पढ़े नखारियाली आइशा ले लुटा लाखों दर्शकों का दिल, आप भी देखें

आपको बता दें इस मूवी को Uttarakhandi Kalakaar UK13 के यूट्यूब चैनल से रिलीज की गई है l जो की रिलीजिंग के बाद से ही यूट्यूब पर धमाल मचाए जा रही है और मात्र एक ही दिन में बहुत अच्छे व्यूज बटोर लिए है साथ ही अपने दर्शकों को जीवन के संघर्ष को लेकर सन्देश दे गई और जीवन के अध्याय को रचने की प्रेरणा अपनी इस कहानी में बता के गई जो की दर्शकों को दिलों को छू गई l

यह भी पढ़े टीकंबर राणा एवं ममता पंवार की जुगलबंदी में आया यह गीत बना दर्शकों की पसंद

वही बात करे फिल्म की तो फिल्म में हल्की फुल्की काॅमेडी भी नजर आ रही है साथ ही इस शोर्ट फिल्म को Direct सचिन रावत (sachin rawat ) द्वारा किया गया है इस फिल्म में एक लाचार और गरीब पिता की 2 बेटियों की कहानी को दिखाया गया है की कैसे वो अपनी गरीबी के चलते लोगों के और रिश्तेदारों के ताने सुनते है और माँ पिता का साया उठने के बाद किन किन परिस्थियों से गुजर कर अकेले खुद का लालन पालन करती है और जीवन में संघर्ष करके अपने नए जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करती है l

यह भी पढ़े 15 अगस्त से पहले उत्तराखंड में छाया वंदे मातरम

इस खूबसूरत मूवी को अभी ख़त्म नहीं किया गया है मूवी के आखिर में आने वाले भाग और आगे दर्शकों को मिलने वाले संदेश की बात कही गई है इस मूवी में बड़ी बहन का किरदार निभा रही शीतल नेगी के किरदार को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है वही आपको बता दें कि उत्तराखंडी कलाकार टीम की कॉमेडी से भरी वीडियो पहले भी लोगों के दिलों में राज कर चुकी है और अब इस मूवी ने तबाही मचा रखी है l अगर आपने अभी तक आज फिल्म नहीं देखी तो आप हमारी खबर के नीचे दिए गए लिंक में तुरंत देख सकते है l

यहाँ देखें पूरी फिल्म 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें 

Exit mobile version