उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन एवं रेडियो एसोसिएशन (उफ़तारा) आगामी 12 अप्रैल को उत्तराखंड की 15 विभूतियों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित करेगा,कार्यक्रम देहरादून नगर निगम के प्रेक्षागृह(ऑडोटोरियम) में शांय 4 बजे से होगा। सम्मान समारोह में कला, साहित्य,संगीत के अलावा प्रदेश में कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मेरा स्वामी जी गीत कर देता है भावुक,शशि ढौंडियाल ने देश के जवानों को समर्पित किया ये गीत।
उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन एवं रेडियो एसोसिएशन (उफ़तारा) की स्थापना 2011 में उफ़तारा फिल्म,टेलीविजन,रेडियो एवं वर्तमान डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से उत्तराखंड की आंचलिक लोकभाषा,लोकसंस्कृति एवं लोकजीवन का प्रचार प्रसार करता है,तथा समय-समय पर कलाकारों के हितों की मांग उठाता है,जबकि कई सामाजिक समस्याओं को भी उठाता है, कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष सम्मान समारोह नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष उफ़तारा भव्य समारोह करवाने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सीरियल देखने के हैं शौक़ीन,तो देखना चाहिए पहला गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास।
उफ़तारा के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने हिलीवुड न्यूज़ से जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस वर्ष उफ़तारा प्रदेश की उन विभूतियों को सम्मानित करने जा रहा है जिन्होंने अपने कार्य से समाज में एक अलख जगाई है,इनमें कला साहित्य के साथ ही कृषि क्षेत्र में उकृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।उफ़तारा की आयोजन समिति में अध्यक्ष पद पर प्रदीप भंडारी,महासचिव पद पर अमरदेव गोदियाल,कोषाध्यक्ष वृजेश भट्ट,व्यवस्थापक गंभीर जयाडा,कार्यक्रम संचालक पदम गुसाईं,समिति सदस्य नागेंद्र प्रसाद एवं अनिल रावत हैं।
यह भी पढ़ें: किशन महिपाल ने गीत के माध्यम से दिया महाकुंभ 2021 का निमंत्रण,हर हर गंगे से गूँजी देवभूमि।
उफ़तारा समिति की बैठकों के बाद जिन नामों का चयन हुआ है वो इस प्रकार हैं,संस्कृति संरक्षण हेतु रामरत्न काला, गीतकार एवं निर्देशक गणेश विरान,प्रसिद्ध रंगक्रमी एवं उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता बलदेव राणा,फिल्मकार देवू रावत,लेखक एवं निर्देशक सुशीला रावत (पहला गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास की लेखिका),फिल्मकार सुदर्शन शाह,गढ़वाली कविताओं को अलग पहचान दिलाने वाले कलश संस्था के संस्थापक ओम प्रकाश सेमवाल, कई दशकों से उत्तराखंडी संगीत को अपने अभिनय से सजाने वाले पन्नू गुसाईं,लोकगायिका माया उपाध्याय, जौनसारी लोकगायक मनोज सागर,लोकगायक एवं लेखक मुकेश कठैत,गढ़वाल के साहित्य को नई पहचान दिलाने वाले डॉ विरेन्द्र बर्त्वाल,संगीतकार सुरेंद्र कोहली, युवा संगीतकार सुमित गुसाईं एवं कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अजयपाल सिंह पंवार को उफ़तारा सम्मानित करेगा।
यह भी पढ़ें: आकाश,नताशा की जोड़ी फिर हिट,राज टाइगर का ये गीत भी बना दर्शकों की पसंद।
उफ़तारा सदैव ही कलाकारों के हितों की बात रखने में अग्रणी भूमिका निभाता है,और कलाकारों को उचित मान सम्मान दिलाने का भरसक प्रयास करता है,अतः आप सभी से भी उफ़तारा का निवेदन है कि प्रदेश की इन महान विभूतियों के सम्मान समारोह में आगामी 12 अप्रैल को देहरादून नगर निगम के टाउन हॉल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत से जुडी सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।