दो बार की चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज इस साल नहीं खेल पाएगी वर्ल्डकप,जानिए क्यों।

0
222
two-time-champion-team-west-indies-will-not-be-able-to-play-world-cup-this-year-know-why

 दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज अपने इतिहास में पहली बार वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी,इंडीज ने 1975 और 1979 में विश्व कप में जीत दर्ज की थी,1975 से WI वर्ल्डकप के सभी संस्करणों में हिस्सा लिया है,बीते शनिवार को सुपर सिक्स के मुकाबले में स्कॉटलैंड से हार के बाद वेस्टइंडीज इस वर्ष होने वाले वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

two-time-champion-team-west-indies-will-not-be-able-to-play-world-cup-this-year-know-why

पढ़ें यह खबर: केशर पंवार का आंगनबाड़ी गीत रिलीज़ होते ही सुर्खियों में,दो गुटों में बंटे दर्शक।

शाई होप की कफ़्तानी में वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ मात्र 181 रनों पर ढेर हो गई,स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया लेकिन WI की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई,सुपर सिक्स में 3 हार के बाद वेस्टइंडीज के शून्य अंक हैं उन्हें क्वालीफाई करने के लिए 6 अंक चाहिए थे हालाँकि अभी दो मैच बचे हैं और दोनों जीत भी जाते हैं तब भी 4 ही अंक बटोर पाएंगे।

पढ़ें यह खबर: कमर झुकीगे गीत रिलीज, कमल के साथ ममता आर्य ने छेड़े सुर

वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाडी कार्लोस ब्रेथवेट ने इसे वेस्टइंडीज क्रिकेट का सबसे निचला स्तर बताया इससे पहले भी WI पिछले साल टी20 विश्व कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी,स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने महत्त्वपूर्ण मुकाबले में हार के बाद वेस्टइंडीज प्रतियोगिता से बाहर हो गया है।

पढ़ें यह खबर: नए गीत से दिल जीत ले गए धनराज शौर्य, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

इस वर्ष भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा,हार के बाद टीम के कफ्तान होप ने कहा कि ”ईमानदारी से कहूं तो ऐसी कोई चीज नहीं है जिस पर मैं अपनी ऊँगली रख सकूँ,हमने पूरे टूर्नामेंट में खुद को निराश किया है,यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले कैरेबियन खिलाडी क्रिस खेल अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।