Twe Ma Legi
दर्शको को लुभा रहा है , एक ऑफिस कांसेप्ट से सजा गढ़वाली वीडियो सांग ” त्वे मा लगी”
दोस्तों, आपने ऑफिस में लव स्टोरी से रिलेटेड तो आपने कई एल्बम सांग्स तो ज़रूर देखि होगी, लेकिन ऑफिस में प्यार में पड़ने वाली ऐसी कॉमेडियन वीडियो सांग नहीं देखि होगी, जो हाल ही में यू ट्यूब में रिलीज़ हुए है, और वो भी अपने गढ़वाली अंदाज़ में। जी हां, ये गढ़वाली वीडियो सांग और कोई नहीं राहुल भौरियानं (Rahul Bhouriyan), सूरज सिंह रावत (Suraj Singh Rawat) और उदय सिंह रावत (Uday Singh Rawat) की आवाज़ और रैप से सजा वीडियों सांग ‘ त्वे मा लगी'(Twe ma legi)। जिसमे ये सभी खुद अभिनय करते हुए भी नज़र आये है और साथ में अपने अभिनय के ज़ोहर दिखाती हुए नज़र आयी है, अनामिका बिष्ट(Anamika Bisht)। इस गीत में म्यूजिक दिया है राहुल(Rahul) और आशीष पंत (Aahish pant) ने, जो की काफी ज्यादा यूनिक लग रहा है। इस वीडियो सांग का निर्देशन किया है बीट बॉक्सर अंकित चमोली (Ankit Chamoli) ने और इस लिखने के साथ साथ इसे कंपोज़ किया है सूरज सिंह रावत और उदय सिंह रावत ने।
India Vs Australia : जानिए क्या कहा कप्तान कोहली ने वन-डे सीरीज से पहले ,पढ़ें यह रिपोर्ट
जो दोनों ही आपको एक अलग अंदाज़ में यह दिखने वाले है जो ऑफिस में अनामिका बिष्ट के प्यार में पड़ गए है, जिसे बड़े ही मनोरंजक तरीके से दिखाने की कोशिश की गयी है। ये वीडियो सांग सूरज त्राटक ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल (Tratak Music) से हाल ही में रिलीज़ हुआ है .वीडियो सांग का पूरा काम संभाला है, आशीष रावत (Aashish Rawat) और सर्वेश (Sarvesh choudhari) ने। दर्शको से इस वीडियो सांग को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. तो अगर आप भी इस वीडियो सांग को देखना चाहते है तो यू ट्यूब में सर्च कर सकते है।