Tu Aeja O Pahad
एक बार नाम बन जाय तो कुछ लोग अपने पहाड़ों के लिए सोचना बंद कर देते हैं और वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सफल होने के बाद भी वापस अपने पहाड़ की तरफ रूख करने लगते हैं। थलकी बाजारा एक ऐसा गीत है जो देखते देखते करोड़ों व्यूज में पहुँच गया और उत्तराखण्ड का पहला ऐसा गीत बन गया जिसे एक करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया इस गीत के लेखक व गायक बीके सामन्त जो कि 90 के दशक में उत्तराखण्ड से पलायन कर चुके थे पर कहते हैं कि पहाड़ों का प्यार इंसान को वापिस खींच लाता है और इसी कारण बीके सामन्त अपने अन्दर के व पहाड़ के दर्द को बयां करने वाले गीत ऐजा ओ पहाड़ की शूटिंग करने के लिए उत्तराखण्ड पंहुचे।
Tu Aeja O Pahad
गजेंद्र राणा फिर से सुर्ख़ियों में सपना छोरी के बाद बिरमा भग्यानी हुआ रिलीज
आपको बता दें कि इस गीत की शूटिंग पहले उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के अलग अलग गांवो में की गयी व इसके बाद इस गीत की शूटिंग टीम पितली पंहुच चुकी है। अब दिल्ली में इस गीत की आगे की शूटिंग होगी व उसके बाद इसको फिल्माया जायेगा देहरादून मेें। थलकी बाजारा के बाद दर्शक इस गीत के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
Video : कैन भरमाई का वीडियो रिलीज, दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया