Amazon की ओर से Echo Dot स्मार्ट स्पीकर पर खास ऑफर ग्राहकों को दिया जा रहा है साथ ही इस को 10 दिन तक आजमाने के बाद वापस भी किया जा सकेगा। वही कंपनी ने कहा है कि अगर स्पीकर पसंद नहीं आता है तो ग्राहकों को पैसे वापस मिल जाएंगे।
यह भी पढ़े : सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तैयारियां हुई शुरू, इस जगह सात फेरे लेगा कपल
Amazon की ओर से ग्राहकों को कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स भी ऑफर किए जाते हैं, जिनमें FireTV Stick और Kindle ई-बुक रीडर से लेकर Amazon Echo Smart Speakers की बड़ी रेंज शामिल है। अगर आप नया स्पीकर खरीदना चाहते हैं लेकिन अलेक्सा सपोर्ट वाले स्मार्ट स्पीकर को मन नहीं बना पाए हैं तो कंपनी ग्राहकों को इसे आजमाने का मौका दे रही है। साथ ग्राहकों के पसंद का भी पूरा ख्याल यहां रखा जा रहा है l
यह भी पढ़े : दोमुंहे बालों से है परेशान तो आसानी से मिल सकता है छुटकारा, बस लगाएं ये चीजें
खास ऑफर के तहत अमेजन अपने ग्राहकों को पूरे 10 दिन के लिए Amazon Echo Dot स्मार्ट स्पीकर आजमाने का विकल्प दे रही है। अगर इन 10 दिनों में उनका अनुभव स्मार्ट स्पीकर के साथ अच्छा नहीं रहता, तो कंपनी पैसे वापस कर देगी और बिना कोई सवाल किए प्रोडक्ट रिटर्न कर दिया जाएगा। नया ऑफर दिखाता है कि अमेजन को अपनी स्मार्ट स्पीकर रेंज पर पूरा भरोसा है कि यह ग्राहकों को जरूर पसंद आएगी और लगता है की इसी भरोषे के चलते कंपनी ने ग्राहकों को इतना बेहतरीन ऑफर दिया है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।