छम दांतुली वीडियो गीत को मिले प्यार के बाद एक बार फिर साथ नजर आई कुमाऊं की खूबसूरत जोड़ी Santokh Bisht and Bhawana Kandpal, नए गीत Suwa Ruthi Gai से इस जोड़ी ने फिर दर्शकों के दिलों को जीतकर अपने प्रति प्यार को और बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: दारू ने कर दिया पहाड़ का खारू अब, गीतों में भी चढ़ने लगा रंग
इन दिनों हर दूसरे कुमाऊंनी गीतों में आपको भावना कांडपाल का चेहरा जरूर देखने को मिलेता होगा, युवा दिलों की पसंद बनी यह अभिनेत्री अब अपने नए गीत के साथ आप सभी के बीच हाजिर हो गई है, जी हां Inder Arya and Deepa Arya की आवाज में रिलीज हुए नए गीत में उन्हें देखा गया है, जिसमें उनके साथ एक बार फिर संतोष बिष्ट देखने को मिले, Suwa Ruthi Gai नाम से यह गीत दर्शकों के बीच लाया गया है, जिसने कम समय में ही दर्शकों के बीच अपना जलवा दिखा गया है.
यह भी पढ़ें: पन्नू गुसाईं के पास है वीडियो हिट कराने का फार्मूला,अब ये वीडियो ही देख लीजिए।
वीडियो में इस जोड़ी ने दंपत्ति की भूमिका निभाई है, जहां हर पहाड़ की महिला भी जानती है कि अब पहाड़ में रोजगार नहीं रहा,जिसके लिए वो अपने पति को बाहर रोजगार के लिए कहती हैं, ऐसा ही हाल वीडियो में भावना का दिखा, जहां वो अपनी पति ने नाराज हुए अंदाज में कहती हैं कि दुनिया कहां से कहां चली गई और तुम घर पे ही सीमित रह गए हो, ऐसे हाल में भला घर कैंसे चलेगा, इस पारिवारिक मतभेज को दर्शता यह गीत है, जिसमें अंत में संतोष कुछ ऐसा कर जाते हैं कि भावना के चेहरे पे मुस्कान आ जाती है, जिसे देखने को लिए आपको यह पूरा वीडिया आखिर तक देखना होगा.
यह भी पढ़ें: नताशा शाह के देवर ने किया भाभी को परेशान, पति ने कह दी यह बड़ी बात
राजू के लिखे इस खूबसूरत गीत को बेहतरीन संगीत देकर रंजीत सिंह ने इस गीत की शोभा बढ़ाने का कार्य किया है, Aman Pokhriyal वा Pankaj Bora के फिल्माएं इस वीडियो को प्रोड्यूस Bali Ram और Thakur Arya द्वारा किया गया है, कुछ दिनों में ही इस गीत ने लोगों से खासा वाहवाही बटोर ली है, लगातार दर्शकों का प्यार इस गीत पे बना हुआ है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।