बहु की इंस्टा रील्स से परेशान ससुर का वीडियो में छलका दर्द, मजे ले रहे लोग

0
162
बहु की इंस्टा रील्स से परेशान ससुर का वीडियो में छलका दर्द, मजे ले रहे लोग

गांव से लेकर शहरों में लोग इन दिनों सोशल मीडिया पर इस कदर सिमट से गए हैं कि उन्हें उससे बाहर कुछ सूझता ही नहीं Kathait Production से आए नए ब्वारी इंस्टा चलाणी गीत में भी आपको यही हाल देखने को मिलेगा, गीत बेहद जबरदस्त है जिसे देख आप खूब हंसने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: प्रीतम भरतवाण का गीत जड़वान सोशल मीडिया पर वायरल, बटोरे मिलियन व्यूज।

Kathait Production से आए नए गीत ब्वारी इंस्टा चलाणी में आप देखेंगे की किस तरह एक ससुर अपनी बहु के इंस्टा के क्रेज से कितना परेशान है और दूसरी तरफ बहु जिसे इस बात से जरा सा फर्क नहीं पड़ रहा, लेकिन हां जब आप यह वीडियो देखेंगे तो जरूर खुद को हंसने से बिलकुल भी नहीं रोक पाएंगे क्योंकि यह गीत है ही इतना मजेदार

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का नया गीत कुशमा रिलीज़,नताशा के साथ खूब जमी सनोज की जोड़ी।

अनिल कैंतुरा की आवाज में आया यह गीत है जिसका संगीत दीवान सिंह पंवार ने तैयार किया है, और अगर आप उत्तराखंड संगीत प्रेमी हैं तो जानते होंगे की दीवान सिंह जो हर रूखे गीत में अपने संगीत से चार चांद लगा देते हैं, उनका यह जादू इस गीत में भी देखने को मिला, वीडियो में ससुर की भूमिका में DIGAMBER KATHAIT देखे तो वहीं इंस्टा वाली बहु रानी का रोल JYOTI BISHT ने निभाया दोनों ने अपने किरदार से सभी का खूब मनोरंजन किया है.

यह भी पढ़ें: सीमा पंगरियाल व धनी शाह की जुगलबंदी में भैख भिलंगवाल गीत रिलीज़,यहाँ देखिये।

वहीं बता दें राहुल कठैत ने इस गीत का फिल्मांकन एंव संपादन किया है, दिंगबर कठैत ने इस पूरे गीत को डायरेक्ट किया है, इसी के साथ गीत को प्रोड्यूस भी उन्हीं के द्वारा किया गया है जिसमें उनका साथ आयूष कठैत ने किया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।