गांव से लेकर शहरों में लोग इन दिनों सोशल मीडिया पर इस कदर सिमट से गए हैं कि, उन्हें उससे बाहर कुछ सूझता ही नहीं Kamal Dhanai से आए नए “रील वाली ब्वारी” गीत में भी आपको यही हाल देखने को मिलेगा, गीत बेहद जबरदस्त है जिसे देख आप खूब हंसने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: सागर की आवाज ने मात्र 5 मिनट मे घूमाया पूरा देवाल बाजार, आप भी देखे
उत्तराखंड के युवा गायक Kamal Dhanai के यूट्यूब चैनल के बैनर तले आए आए नए गीत “रील वाली ब्वारी” में आप देखेंगे की किस तरह एक व्यक्ति अपनी बहु के इंस्टा पर रील के क्रेज से परेशान है और दूसरी तरफ बहु जिसे इस बात से जरा सा फर्क नहीं पड़ रहा, लेकिन हां जब आप यह वीडियो देखेंगे तो जरूर खुद को हंसने से बिलकुल भी नहीं रोक पाएंगे क्योंकि यह गीत है ही इतना मजेदार।
यह भी पढ़ें: आज अचानक आपका फोन करने लगेगा वाइब्रेट तो घबराएं नहीं, मिलेगा एक मैसेज
Vijay Prakash के लिखे इस गीत को युवा गायक Kamal Dhanai के साथ Monika Jaunpuri ने अपनी आवाज से सजाया है। वहीं, Jyoti Prakash ने इस गीत को संगीतबद्ध किया है। आजकल की लड़कियों के इंस्टा रील्स के बढ़ते क्रेज को देखते हुए यह गीत सटीक बैठता है। इसी के बलबूते यह गीत शायद जमकर वायरल भी हो रहा है।
यहां देखें पूरा वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।