देहरादून :
संगीत अपनी भावनाएं व्यक्त करने का श्रेष्ठ माध्यम माना जाता है बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जो देश के CRPF जवानों पर कायरता पूर्ण हमला किया था। उसमे देश के 40 जवानों की शहादत हुई थी। और जवाबी हमले में भी देश के चार जवान शहीद हुए थे। उत्तराखंड के भी दो मेजर समेत 3 और जवान शहीद हो गए थे।
जवानों की शहादत का बदला आज देश ले चुका है कल रात्रि 3 :30 बजे करीब भारतीय एयरफोर्स ने हवाई हमला किया और दुश्मनो के कई ठिकाने ध्वस्त किए हैं अभी तक खबर है की 300 से अधिक दुश्मनों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।
उत्तराखंडी गायक पदम् सिंह ने अपना नया गीत फौजी भाइयों को समर्पित किया है ये गीत NP Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुवा है।
देश के वीर सपूतों को शत शत नमन।
जय हिन्द।
राकेश धिरवांण की रिपोर्ट