जबरदस्त रैपिंग सॉन्ग रिलीज, गढ़वाली रैप का बिखरा जलवा

0
206

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आपके लिए हर दिन नया गाना स्टार्स देते हैं, जिसमें कुछ ना कुछ नया होता है l अब तो हिंदी गानों का भी गढ़वाली वर्जन बनाया जाने लगा है, जिस पर दर्शक खूब प्यार लुटाते हैं l  इसमें अब रैप सॉन्ग भी शामिल हो गए हैं l  इसी कड़ी में एक नया लव म्यूजिक रैपिंग वीडियों पुराना रिलीज हो गया है जो कि खूब वायरल हो रहा है, जिसे अभी तक कई व्यूज भी मिल चुके हैं l 

यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर धमाल मचाए जा रहा ये गढ़वाली गीत, फैंस को भाई अजय-शिवानी की जोड़ी

बता दें कि नया रैपिंग सॉन ‘Diwana Hai’ को Raahul Bauriyan, Suraj Tratak, Arpit Shikhar व  Sikander Bisht  के द्वारा गाया गया है l जो कि एकदम ही धमाकेदार है l वही इसमें ह्रदय को गदगद कर देना वाला संगीत Raahul Bauriyan के द्वारा ही दिया गया है जिसके चलते सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है l

यह भी पढ़े : राधिका मर्चेंट के हाथों में सजी अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी, तस्वीरें वायरल

साथ ही बता दें इस सॉन्ग उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने रैपर सूरज त्राटक के द्वारा शानदार गढ़वाली रैपिंग की गई है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ रही है l सूरज त्राटक के और भी कई रैपिंग सॉन्ग काफी लोकप्रिय हुए हैं l  वही उनके इस पुरे वीडियो सॉन्ग का फिल्मांकन  Crab Bawa के द्वारा किया गया है l व पुरे वीडियों का डायरेक्शन – Vikrant Mishra के द्वारा किया गया है l

यहां देखें गीत –

 

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ –