गढ़वाली फीचर फिल्म ‘पोथली’ का ट्रेलर रिलीज, अंकिता भंडारी हत्याकांड से मिलती जुलती है कहानी

0
515
गढ़वाली फीचर फिल्म 'पोथली' का ट्रेलर रिलीज, अंकिता भंडारी हत्याकांड से मिलती जुलती है कहानी

अपकमिंग उत्तराखंडी फिल्म पोथली का ट्रेलर रिलीज हो गया है, फिल्म बेटियों पर बढ़ रहे अत्याचार और लाचार माता पिता की कहानी को दर्शाती नजर आ रही है, जारी ट्रेलर की कहानी कहीं ना कहीं  अंकिता भंडारी हत्याकांड से मेल खाता प्रतीत हो रहा है, उत्तराखँड मे इन दिनों फिल्मों की स्थिति मे बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, पहले जहां लोग अपनी बोली-भाषा मे रचि फिल्मों को देखना पंसद नहीं करते थे, तो वहीं आज हर उत्तराखँडी ऐसी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करता दिखाई दे रहा है, इसी कड़ी मे अब यहां के निर्माता भी नई नई रचनाएं लोगों के बीच परोस रहे हैं, इसी कड़ी मे अब आप सभी के बीच पोथली फिल्म को जारी करने की तैयारी जोरो सोरों की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार देहरादून में रिलीज, सिनेमाघर में उमड़ी भीड़।

Prajjwal Films Producation से ट्रेलर को दर्शकों के बीच लाया गया, ट्रेलर जारी होते ही दर्शकों के बीच इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, इस फिल्म को रवि ममगई ने निर्मित किया है, निर्देशन का कार्यभार भी उन्होंने संभाला, फिल्म की स्टोरी रूचि ममगई ने लिखी है, फिल्मांकन एंव संपादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है, जारी ट्रेलर मे रवि ममगई, बृजेश भट्ट, गोकुल पंवार, इंदू भट्ट, निशा बहुगुणा, अनिल रावत समेत कई कलाकार मुख्य किरदार मे नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में रिलीज़ को तैयार है गढ़वाली फीचर फिल्म मेरु गौं ! अनलॉक का है इन्तजार !

उत्तराखँड में यूं तो बेहद गिने चुनी फिल्में रिलीज होती हैं, जिनकी खास बात यह रहती है कि यह फिल्में ठोस संकल्पना पर आधारित होती है, जिनका उद्देश्य दर्शकों तक एक बड़ा मैसेज देना होता है ठीक उसी तरह इस फिल्म मे भी बताने की कोशिश की गई है कि अब उत्तराखंड जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है देवभूमि एक स्वर्ग, जहां अब बदलते समय मे स्वर्ग जैसा कुछ भी नहीं रहा, इसी के साथ इस कहानी मे आपको बाप बेटी का एक प्यारा सा रिस्ता देखने को जरूर मिलेगा, लेकिन कहानी मे उसी बाप की अपनी बेटी को लेकर विवशता भी देखने को मिलेगी, जिसे देख आपकी आंखों के आगे हाल ही मे उत्तराखंड मे हुए अंकित हत्याकांड की झलक जरूर आएगी, बता दें यह फिल्म बेहद जल्द आप सभी के बीच रिलीज होने को तैयार है.

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए