उत्तराखंड के सतपुली में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

0
55
accident

उत्तराखंड के सतपुली/पौड़ी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दिल्ली से अपने गांव पूजा में शामिल होने जा रहे एक परिवार की कार व्यासघाट के पास अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

 

 

मृतकों में 59 वर्षीय विनोद सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी, उनकी पत्नी 57 वर्षीय चंपा देवी और 26 वर्षीय पुत्र गौरव शामिल हैं। यह परिवार दिल्ली से अपने गांव कुठार जा रहा था, जहां उन्हें पारिवारिक पूजा में शामिल होना था।पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

उत्तराखंड के सतपुली में हुई सड़क दुर्घटना पर द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा और किनसुर ग्राम प्रधान दीपचन्द शाह ने गहरा शोक प्रकट किया है। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई थी। दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क किनारे उगी लंबी घास बताया जा रहा है, जो पीडब्ल्यूडी लैंसडाउन के अधीन आता है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त सैनिक धनवीर सिंह राणा ने बताया कि बरसात का मौसम समाप्त हो गया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी लैंसडाउन ने अभी तक इस सड़क पर उगी अनावश्यक घास को नहीं हटाया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।