बद्रीनाथ हाईवे पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में हरियाणा के दो युवकों की जान चली गई। दोनों युवक बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे, जब उनकी बाइक पर अचानक एक बड़ा बोल्डर आ गिरा। इस हादसे में दोनों युवक बाइक समेत गहरी खाई में गिर गए।
यह भी पढ़ें: नई टिहरी-घनसाली मार्ग पर बड़ा हादसा, बस पलटने से अफरा-तफरी
यह हादसा शाम लगभग छह बजे टैया पुल के पास हुआ। मृतकों की पहचान सचिन कुमार (30 वर्ष), पुत्र सोमप्रकाश, ग्राम संदली, थाना जटलाना, जिला यमुनानगर तथा रवि कुमार (26 वर्ष), पुत्र कवरपाल, कस्बा व थाना जटलाना, जिला यमुनानगर, हरियाणा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:राजा रघुवंशी हत्याकांड पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं – “समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा है ऐसी मानसिकता”
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे पर बाइक क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली, जबकि दोनों युवक नीचे खाई में गिरे हुए थे। रेस्क्यू अभियान चलाकर पुलिस ने स्थानीय सहयोग से दोनों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता को फिर से रेखांकित करता है।