नए साल पर यहां बर्फबारी का मजा लेंगे टूरिस्ट, होटल होम स्टे फुल

0
206
नए साल का सेलिब्रेशन ऐसे मनमोहक नजारे में मनाने का मौका भला कोई कैसे छोड़ सकता है।  इस शानदार जगह में थर्टी फर्स्ट की बुकिंग के लिए होड मची हुई है। बता दें, नए साल को लेकर औली देशी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो गई है। औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम के साथ ही अन्य निजी गेस्ट हाउस भर चुके हैं।

देश के अलग-अलग राज्यों के पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए औली पहुंचे हुए हैं। यहां नए साल के स्वागत से पहले पर्यटकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। 80 प्रतिशत तक होटल और लॉज फुल हो चुके हैं। दो जनवरी तक की बुकिंग हो चुकी है। औली की बर्फ से ढकी वादियों के साथ ही यहां मिल रहे पहाड़ी व्यंजन पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं। स्थानीय होटलों में पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजन परोसे जा रहे हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम औली के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि औली में दो जनवरी तक की बुकिंग हो चुकी है।

Read this also:इस गीत को सुनने के बाद प्यार से उठ जाएगा विश्वास, यहां देखे

पर्यटकों को होटलों में पहाड़ी व्यंजन झंगोरे की खीर, चैसा, मंडुवे की रोटी, अरसे, रोट, गहत की दाल, लाल चावल आदि परोसे जा रहे हैं। पर्यटक पहाड़ी व्यंजनों को खूब पसंद कर रहे हैं। इन दिनों औली में बर्फ पिघल चुकी है, लेकिन गोरसों से लेकर क्वारीपास में बर्फ है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 30 जनवरी के बाद पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है। जिससे नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक अधिक संख्या में उमड़ रहे हैं। औली (Auli Hotel Booking) के साथ-साथ मसूरी और नैनीताल जैसी जगहों पर भी पर्यटक बड़ी तादाद में पहुंचे हैं। मौसम विभाग की मानें तो नए साल में प्रदेश भर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ेगी। 31 दिसंबर के बाद पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।