देवभूमि उत्तराखंड का पहनावा पूरे देश में मशहूर है। अपनी परंपरागत वेशभूषा के लिए उत्तराखंड दुनिया भर में मशहूर है। महिलाएं रूप निखारने के लिए तरह-तरह के आभूषण शुरु से ही पहनती आई हैं। उत्तराखंड की महिलाओं को अलग पहचान दिलाने वाला और उनका रूप निखारने वाला, ऐसा ही एक आभूषण है उत्तराखंडी नथ, पहाड़ी नथ/नथूली जिसकी अपनी अलग ही पहचान है वैसे तो पहाड़ी क्षेत्र में नथ ही मशहूर है लेकिन टिहरी की नथ उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मशहूर है और अब इस महशूर नथ को और भी मशहूर कर रहा है कुमाऊ के चर्चित गायक जितेंद्र तोमक्याल के साथ ममता आर्य का नया गीत
यह भी पढ़े : जब पद्मश्री माधुरी बर्थवाल के सुरों मे झूमे लोग
जी हां आपको बता दें कुमाऊं के चर्चित गायक जितेंद्र तोमक्याल वा गायिका ममता आर्या के स्वरों में नया गीत टिहरी की नथुली म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे यमुनोत्री फिल्म्स के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है हाल ही में रिलीज हुए इस वीडियो ने अपने टाइटल के बलबूते अभी तक हजारों व्यूज का आकड़ा बटोर लिया है l वही इस लाजवाब गीत में अपना दगड़ता भड़कता संगीत कुमाऊ के बहुचर्चित म्यूजिशियन असीम मंगोली के द्वारा दिया गया है जबकि गीत के खूबसूरत लिरिक्स Deepa Nagarkoti के रहें है l
यह भी पढ़े : खोई फॉर्म हासिल करने भगवान के दर पर पहुंचे विराट कोहली, महाकाल के किए दर्शन
साथ ही इस खूबूसरत वीडियों में अजय सोलंकी के साथ कुमाऊंनी इंडस्ट्री में अपने अभिनय से अपने नाम का डंका बजानी वाली Bhawana Kandpal मुख्य किरदार में नजर आई हैं,यानि की इस गीत में आपको गढ़वाल वा कुमाऊं के कलाकारों की जोड़ी मनोरंजन करते दिखाई दे रही हैं, बता दें गीत में ‘टिहरी की नथुली’ मिलने के बाद भी अजय से खफा हो रखी है भावना और लोगों के हसने का डरा सता रहा है लेकिन इतना प्यारा तोहफा मिलने के बाद भी भावना का नाराज होना यह बात समझ नहीं आ रही है और आपको भी नहीं आया होगा लेकिन बात को समझने के लिए आपको एक बार वीडियो गीत टिहरी की नथुली देखना पड़ेगा lDeepa Nagarkoti के लिखे इस गीत के म्यूजिक वीडियो में दर्शकों को Deepak Puls का निर्देशन देखने को मिला , साथ ही Aman Pokhriyal का फिल्मांकन, वही गीत को प्रोड्यूस प्रकाश गुसांई वा सुरेश प्रसाद द्वारा किया गया है l
यहां सुने गीत –
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए –