टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन, मौत से पहले फेसबुक पर डाली ये पोस्ट

0

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निधन की खबर सामने आ रही है, उनकी मृत्यू का कारण हार्ट अटैक  बताया जा रहा है, उनके भाई वतन ढाका ने मौत की खबर की पुष्टि की है, सोनाली फोगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है.

यह भी पढ़ें: MR.UK के इस हॉट सॉन्ग ने ले रखी है जान 

कलर्स चैनल के प्रसिद्ध शो बिग बॉस(Bigg Boss) में शिरकत कर खासी सुर्खियां बटोरने वाली Sonali Phogat के निधन की खबर सुनकर मनोरंजन जगत से लेकर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है, हर कोई इस बात को अपना नहीं पा रहा है, सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट रहनी वाली सोनाली ने मौत से दस घंटे पहले फेसबुक पर पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने खुद को दबंग बताया था, लेकिन अन्य लोगों की तरह शायद खुद उनको पता नहीं था कि वो उनका अंतिम पोस्ट होने वाला है.

यह भी पढ़ें: बॉयकॉट पर बयानबाजी करते अर्जुन कपूर की इस नेता ने कर दी बोलती बंद

2006  में एंकरिंग से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सोनाली ने 2008 में भाजपा की सदस्यता ले थी, 2019 में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थी, अपनी रील्स की वजह से भी वे काफी सुर्खियां बटोरती थी, बता दें कि उनके निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमाम बड़े नेताओं और मनोरंजन जगत के कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है,

हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें। 

Exit mobile version