Rang Barse : टिक टॉक की फेमस तिकड़ी का नया गीत “रंग बरसे” हो रहा वायरल

0

Rang Barse : टिक टॉक की फेमस तिकड़ी का नया गीत “रंग बरसे” हो रहा वायरल

होली का मौका है और टिक टॉक की फेमस तिकड़ी एक बार फिर आ गई है अपने नए गाने के साथ। हम बात कर रहे हैं समीक्षा सूद, भाविन भानुशाली और विशाल पांडे की। ये तीनों टिक टॅाक स्टार हैं और इन तीनों के टिक टॅाक वीडियो आते ही हिट हो जाते हैं। इस बार इस स्टार तिकड़ी ने होली पर जबरस्त वीडियो सॉन्ग पेश किया है। जिसे यूट्यटूब पर काफी सराहा जा रहा है। इनके पहले गाने को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

Stand Up India Scheme: योजना के तहत महिलाओं को मिला इतना करोड़ का लोन,आप भी रह जाएंगे हैरान

गाने के बोल हैं रंग बरसे और तीनो टिक टॉक स्टार इस पर रंगों की बारिश के बीच डांस करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि समीक्षा सूद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे परदे से की थी। लेकिन उनकी जर्नी किसी भी टीवी शो में सफल नही रहीं। इसके बाद वो टिकटॅाक पर वीडियो बनाने लगी जहां उन्होंने काफी दिल जीते।

O Meri Bandh: मीना राणा और अंकित चंखवाण के इस गीत में मिलेगा गढ़वाली और जौनसारी का मिश्रण, गीत यहां सुने

यह गाना सिंगर शान और ममता शर्मा ने गाया है। ममता इस गाने के वीडियो में भी नजर आ रही हैं। गाने के नाम से ही पता चल रहा है कि ये गाना उनके फैंस के लिए होली को तोहफा है। देखिए तीन तिगाड़ा के विशाल पांडे, समीक्षा सूद और भाविन भानुशाली का ये जबरदस्त होली सांग।

Exit mobile version