टनाटन जुगलबंदी के बीच ठुमकेदार गीत रिलीज, डीजे पर बढ़ेगी डिमांड

0

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में न तो गीतकारों की कमी है और नाही कलाकारों की आय दिन जबरस्दत से जबरस्दत डीजे सॉन्ग यहां रिलीज किए जाते है लेकिन दर्शकों को जो अपनी धुन पर थिरकाए वह महीने में कभी कबार ही होता है और देखिए ना इस शादी व्याह के सीजन में भी कुछ ऐसा ही हो गया और आप सभी के चहिते कलाकारों ने आपको एक बार फिर थिरकने का मौका दिया है l 

यह भी पढ़े : नया गीत ‘छुटिया रुमाल’ रिलीज, इंस्टा रील्स पर हो रहा वायरल

जी हां पूरे साल अपने गीतों से आप सभी को झूमा देने वाले Rajji Films के बैनर तले नया गीत ‘ठगे रै जाण’ रिलीज हो गया है,साथ ही बात करें गीत में दिए स्वरों की तो इस डीजे सॉन्ग में उत्तराखंड के युवा गायक Dhanpal Kapliyal के साथ गायिका Kanchan Bhandari की बेहतरीन आवाज सुनने को मिल रही है,वही इस तड़कते भड़कते गीत में अपने संगीत का जादू Virendra Singh Panwar के द्वारा चलाया गया है l Naresh Pal के शानदार फिल्मांकन के बीच कुछ घंटे पहले जारे हुए इस गीत को दर्शकों के द्ववारा अभी तक अच्छा रिस्पास देखने को मिल रहा है l

यह भी पढ़े : नया कुमाऊनी गीत ‘रंगीली पिछोड़ी’ रिलीज, राहुल आर्या की आवाज ने जीता दिल

Jaydev Minan के लिखें इस नए म्यूजिक वीडियो में सोशल मीडिया के कारण लाइमलाइट में आए युवा कलाकार Arjun Raj के साथ Sheetal Bhandari मुख्य किरदार में नजर आई जिन्होंने इस गीत में पूरी जी जान लगाने की कोशिश करी है और काफी हद तक गीत में अच्छा एक्ट भी किया है, जिसे दर्शकों के द्ववारा खूब सराहा भी गया है  अपने गीतों से ट्रेंड कर रहा Rajji Films उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाए हुए है l और अब यह प्रोडक्शन अपने नए गीत ‘ठगे रै जाण’  से  फैंस के बीच से जबरदस्त  प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है  l

यहां सुने गीत –

 

उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।

 

 

 

Exit mobile version