उत्तराखंड के वर्तमान हालात कुछ ऐसे हैं कि शायद शब्दकोष कम पड जाए,लेकिन ये खबर उत्तराखंड के गायकों को जरूर पढ़नी चाहिए कि आप अपने नाम के आगे लोकगायक बड़ी आसानी से जोड़ लेते हैं ये आप अपनी अन्तरात्मा से एक बार जरूर पूछिए कि आप उस शब्द को कितनी गंभीरता से लेते हैं,बीते दिन करन रावत नाम के एक युवा ने आपको लोकगायिकी का असल मतलब बता दिया होगा और शायद वो गीत अब तक आपने भी सुना ही होगा लाखों युवाओं की आवाज को जब सुर मिले तो ये वीडियो रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पढ़ें यह खबर: गौरव के पल: लोकगायक वीरेंद्र राजपूत को सम्मानित करेगी संगीत नाटक अकादमी।
जी हाँ करन रावत ने वो काम किया जिसे एक लोकगायक कहलाने वाले गायक को करना चाहिए था,लेकिन हकीकत ये हैं कि उत्तराखंड के गायकों को बस डीजे की धूमधाम ही सुहाती है उन्हें जनता के मुद्दे नजर नहीं आते,लोकगायक ही बनना है तो नेगी दा के गीतों को सुन लेते फिर अपने नाम के आगे लोकगायक जोड़ते।टिहरी की पीड़ा हो या सरकार पर तंज कसने हों ये नेगी जी ने बखूबी किया और आज उसी वजह से उत्तराखंड में नेगी दा का नाम गर्व से लिया जाता है।
युवा भी नेगी दा के गीतों को वैसे ही सुनता है जैसे एक गांव की महिला जो जंगल से घास लेकर आती है और कहती है मेरा सदानी यनि दिन रैनि तो आप कह सकते हैं कि ये आवाज क्यों लोगों के दिलों में बसी है।करन रावत को हम भी नहीं जानते थे ना ही उन्होंने अपने नाम के आगे गायक और लोकगायक जोड़ा लेकिन जब ये युवा अपनी लेखनी और हारमोनियम के साथ गीत गाना शुरू करता है तो उसका एक-एक शब्द हकीकत बयां कर रहा है।जब करन के बारे में जांच पड़ताल की तो सच में पाया तो ये युवा तो हीरा है जिसे ढूँढना जरुरी है बचपन से ही गीत संगीत की समझ रखने वाला करन तो मास्टर करन रावत निकला।
हिलीवुड न्यूज़ करन रावत के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है,ऐसे ही लिखते रहो गाते रहो और जल्द आपको बुलावा भेजते हैं।
“दुर्गति होइं च रौणा बेरोजगार ” जब सोशल मीडिया पर चला तो ये युवा रातों रात सितारा बन गया आप भी जरूर सुनिए ये गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।