अपनी ढेबरी को लेकर यह युवक परेशान, इस तरह किया बयां

0

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में कंटेंट की कमी देखने को नहीं मिलती है ठेठ पहाड़ी शब्दों में ही भांति भांति के कंटेंट एक गायक को मिल जाते है जिन पर वह जबरदस्त जबरदस्त गीतों की रचना कर लेते है और ऐसा ही कुछ ताल से ताल बजाता गीत रिलीज हुआ है जिस पर युवाओं का झूमना तो लाजमी है l 

यह भी पढ़े : ममता छोरी हुई वायरल, व्यूज का लगा ताँता

जी हां उत्तराखंड संगीत जगत में नया गीत ‘Meri Dhebri’ रिलीज हो गया है, इस गीत को गायक Satendra singh rana ने स्वर दिए हैं जिसे यूट्यूब चैनल Mijaaj Music Studio के बैनर तले दर्शकों के बीच साझा किया गया है l जिसे झूमा देने वाला संगीत जाने माने म्यूजिशियन Virendra Singh Panwar के द्वारा दिया गया है l

यह भी पढ़े : बबलू नेगी का यह पहाड़ी गीत देख आप भी बोलेंगे भाई वाह मजा आ गया

वही  Vikrem aadabkhal के लिखे इस गीत में subash Panday की एक तरफ़ा रिधम सुनने को मिली है जिसने इस झूमकेदार गीत को और भी खूबसूरत बनाया है l Satendra singh rana के इस गीत को यूट्यूब पर प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है जो अपने बेहतरीन कंटेंट के बलबूते दर्शकों को झुमाने के साथ रिकॉर्ड तोड़ व्यूज लाने में सफल हो रहा है l Meri Dhebri’ गीत का टायटल जानवर पर रखा गया है जो कि पढ़ने में ही खूबसूरत लग रहा है तो अंदाजा लगाइए इस गीत के अंदर कितनी खूबसूरती मौजूद होगी l

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version