UKSSSC latest Update 2024: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-61/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 17 सितंबर, 2024 के क्रम में विभिन्न विभागों के अंतर्गत विज्ञापित आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के कुल 257 रिक्त पदों हेतु आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम संख्या 1157/2024-25 दिनांकः 17 सितंबर, 2024 के अनुसार लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांकः 08 दिसंबर, 2024 को प्रस्तावित की गयी थी।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांकः 08 दिसंबर, 2024 को एकल पाली में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक निर्धारित की जाती है। अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।