शादी सीजन जहां कई लोग अपने जीवन की नई शुरूआत करते हैं, तो वहीं दूसरी तरह कई युवा शादी के सपनों को संजोने लगते हैं, ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तराखंड की रुमर जोड़ी आकाश नेगी और दीक्षा बडोनी के साथ जिनका इस इस शादी सीजन मन डोलता दिखा, जिसकी एक झलक आप इनके नए गीत में देख सकते हैं..
यह भी पढ़ें: जस पंवार और रुचि का रोमांटिक वीडियो रिलीज़, स्क्रीन पर बिखेरा रोमांस का रंग
शादी में जहां कई युवा खूब झूमते नजर आते हैं, तो वहीं कई आशिक अपनी शादी के सपने देखना शुरू कर देते हैं, जो आप में से कई लोगों के साथ जरूर हुआ होगा, जब लोगों की शादियों को देख आपके मन में भी ख्याल आए हों, ठीक उसी तरह दीक्षा और आकाश के नए गाने में भी देखने को मिला, जिसमें यह जोड़ी अपनी शादी को लेकर उतावली देखी, उनकी इसी भावना को इंदर आर्या ने अपने नए गीत के माध्याम से आप सभी के बीच परोस दिया है, जिसमें TRINAYAN PAPOLA, AKASH NEGI के साथ BHANU PAHADI और DIKSHA BADONI की जोड़ी देखने को मिली.
यह भी पढ़े: पहाड़ की खूबसूरत वादियों में भरपूर प्रेम दिखाता गीत रिलीज, जरा वादियों का ले आंनद
इंदर आर्या का नया गीत चिन्ह मांगी ल्याओ रिलीज होने के बाद से ही सभी दर्शकों की पसंद बना हुआ है, इंदर और असीम की जोड़ी जिन्हें गानों के हिट मंत्र के रूप में देखा जाता है, मतलब जिस भी गाने में यह दोनों अपने अपने टैलेंट का जादू बिखेरते हैं, तो वो फिर हिट समझो, जो उनके इस गाने को लेकर भी देखने को मिला, उनका यह गीत काफी मजेदार है जो आपको बेहद पसंद आने वाला है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।