लाखों के पार पंहुचा शिवानी और पन्नू का यह वीडियो गीत,लगातार बढ़ रही डिमांड

0

उत्तराखंड इंडस्ट्री के जाने-माने लोकप्रिय एक्टर पन्नु गुसाईं (Pannu Gusain) और शिवानी भंडारी (shivani bhandari ) ने एक बार फिर अपने अंदाज में ब्वगठया मारी (Bwagthya Maari) वीडियो से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है, नमस्ते फिल्म्स (Namaste Films) से जारी हुए इस वीडियो ने यूट्यूब पर अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है l

यह भी पढ़े : पहाड़ की अनिशा असवाल ने देश में हासिल की पहली रैंक, ताइक्वांडो में जीते कई मेडल

जी हां आपको बता दें जाने माने गायक विवेक नौटियाल (Vivek Nautiyal) और अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) की आवाज में पिछले साल गीत ब्वगठया मारी रिलीज हुआ था जो आज भी दर्शकों की जुबा पर चढ़ा हुआ है और समय बीतने के बाद भी लाखों दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है l बता दें कि बेहतरीन आवाज के साथ साथ इस गीत का संगीत भी इसके वायरल होने की वजह रहा है जिसको शैलेंद्र शैलू के द्वारा दिया गया था l बता दें अनिशा की गायिकी को श्रोताओं ने खूब पसंद किया है व अनिशा की आवाज को सभी के साथ पसंद किया जाता है जिसका जीता जगाता उदाहरण आप इस गीत को सुन कर लगा सकते है l

यह भी पढ़े : अंजलि रमोला का नया गीत ‘बियर विहस्की’ रिलीज, जमकर झूमे लोग

साथ ही आपको बता दें लोकप्रिय एक्टर पन्नु गुसाईं (Pannu Gusain) और शिवानी भंडारी (shivani bhandari ) का किरदार भी तारीफे काबिल रहा है दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद ही लाजवाब रही है l दोनों कलाकार उत्तराखंड इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकारों में से हैं, जो हर बार अपने अभिनय से दर्शकों को चौंका देते हैं l और इन कलाकारों के इस गीत ने तो आज भी सबके होश उड़ाए है हम इस जोड़ी के द्वारा किए अभिनय की तारीफ अपनी पहली कई खबरों में कर चुके है l और यह भी पहले बता चुके है कि आखिर कैसे इस जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता जिसके चलते गीत साल भर बाद भी अपनी धुन पर दर्शकों को खूब झूमा रहा है l

यहां ले गीत का आंनद –

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए l 

 

Exit mobile version