आछरियों को जागृत करता दीवान सिंह पंवार का यह वीडियो हुआ वायरल

0
आछरियों को जागृत करता दीवान सिंह पंवार का यह वीडियो हुआ वायरल

उत्तराखँड में कई अद्भुत और चमत्कारिक स्थल हैं, टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र का पीड़ी पर्वत भी उन्हीं में एक है, मां भराड़ी का वास स्थल कहे जाने वाले इस पीड़ी पर्वत के बारे कहा जाता है कि इस पर्वत पर परियां वास करती हैं, यही कारण है कि इस क्षेत्र को परियों का देश भी कहा जाता है, समय समय पर उत्तराखंड के गायक जागर वा गीतों के द्वारा इनको उजागर करतें हैं इसी कड़ी में अब उत्तराखँड के चर्चित गायक एवं संगीतकार दीवान सिंह पवांर ने भी अपना नया भजन पीड़ी की भराड़ी रिलीज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: अनिशा और केशर पंवार की जोड़ी का नया धमाका, बवाल मचा रहा वीडियो

दीवान सिंह पंवार जो अपने गीतों से तो धमाल मचाते ही हैं लेकिन समय समय पर वो जागरों की प्रस्तुति लेकर आते हैं जो हमें हमारी संस्कृति से जोड़े रखना का कार्य करते हैं, उनके गीतों वा जागरों में उत्तराखंडी संस्कृति का कोई न कोई अंश ज़रूर दिखाई देता है और इस बार भी दीवान सिंह ऐसा ही एक बेहतरीन जागर लेकर आए हैं जिसमें उन्होंने देवभूमि की आछरियों, पीड़ी की भाड़ियों को जागृत किया है, RANGRA PRODUCTION से उनके इस नए जागर को रिलीज किया गया है, उनके इस जागर को श्रोताओं द्वारा खूब सराहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अमित वी कपूर और बीना बोहरा का नया गीत ‘छलारी’ रिलीज, आवाज के फैन हुए श्रोता

इस जागर में आछरियों(परियां) की जागृति दिखाई गई है, दीवान सिंह पंवार समेत वीडियो में मौजूद Annu baroli, Mansi rana, Nikita, Shivani सभी कलाकर जागर में मग्न नजर आए, वहीं बता दें गायिकी के सीथ इस जागर का आकर्षक संगीत भी दीवान सिंह ने तैयार किया है, फिल्मांकन कार्य देवेंद्र नेगी ने किया है, अरुण फराशी इसके निर्देशक रहे हैं, तो वहीं मुकेश राँगड़ा ने निर्माता की भूमिका निभाई है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version