भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन कब है, रक्षाबंधन पर्व को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति बनी हुई है, आइए जानते हैं 30 या 31 अगस्त में से किस दिन राखी बांधना शुभ रहेगा.
यह भी पढ़ें: शरीर की सभी बीमारियों से छुटकारा देने का दमखम रखता है उत्तराखंड का यह मंदिर
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाने की परंपरा होती है, लेकिन इस बार सावन पूर्णिमा तिथि 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन पड़ रही है, साथ ही श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल भी शुरू हो जाएगी, 30 अगस्त को रात 9 बजे के बाद राखी बांधने का मुहूर्त है, लेकिन जो लोग रात में रक्षाबंधन नहीं मनाना चाहते हैं, वे दिन में रक्षाबंधन का त्योहार मना सकते हैं, लेकिन वह दिन 31 अगस्त का होगा, उस दिन आप भद्रा के डर से भी मुक्त रहेंगे और पूरे दिन में राखी बांधने का मुहूर्त मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना की सबसे ताकतवर सेना बल गढ़वाल राइफल की गौरव गाथा
रक्षाबंधन के त्यौहार को भाई बहन के आपसी प्रेम के रूप में बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है, रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु और सुख.समृद्धि के लिए भगवान से कामना करती हैं, इसके बदले में भाई बहन के जीवन में आने वाली हर एक मुसीबत से उनकी रक्षा करने का संकल्प लेता है, रक्षाबंधन पर बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाते हुए आरती करती हैं और मिठाई खिलाती हैं, फिर भाई अपने बहनों को उपहार देते हैं.
डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है और केवल सूचनाओं के लिए दी गई है, Hillywood News इसकी पुष्टि नहीं करता है, किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के जानकार से जरूर सलाह लें.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।