अनीता पंवार ने इस बार झोड़ा गीत से जीता दर्शकों का दिल,वायरल हुआ लछिमा तेरी।

0
352

कुमाउनी गायिका अनीता पंवार के गीत इन दिनों श्रोताओं को खूब पसंद आ रहे हैं,अपने पहले ही गीत गढ़ कुमाऊं की बाँद से अनीता पंवार ने श्रोताओं के बीच अपनी अलग पहचान बनाई,उत्तराखंड के दिग्गज गायक गजेंद्र राणा और कुमाऊं के सुपरस्टार गायक इंद्र आर्य के साथ अनीता अपनी आवाज दे चुकी हैं,बीते दिन इनका झोड़ा गीत लछिमा तेरी रिलीज़ हुआ है इसे भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

this-time-anita-panwar-won-the-hearts-of-the-audience-with-the-song-jhoda-lachhima-teri-went-viral

पढ़ें यह खबर: Oscars 2023 में भारतीय फिल्मों का दिखा जलवा, रचा इतिहास

अनीता पंवार ने अपने कुछ ही गीतों से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई है,इसी वर्ष इन्होने संगीत जगत में कदम रखा और अपने ही प्रोडक्शन से गढ़ कुमाऊं की बाँद रिलीज़ किया ये गीत दर्शकों को खूब पसंद आया,सिलसिला जारी रहा और अनीता ने उत्तराखंड संगीत जगत के दो दिग्गज गायकों के साथ अपनी आवाज रिकॉर्ड करी,इनका गीत हिमुवा इजा यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर रहा है।

पढ़ें यह खबर: प्रदेश के 5 जिलों में होगी झमाझम बारिश, बर्फबारी बदलेगी मौसम मिजाज

‘लछिमा तेरी’ झोड़ा परंपरा का गीत है,आप गढ़वाल के रहने वाले हैं तो आप इसे सरल शब्दों में झुमैला मान सकते हैं,झोड़ा गीत सामूहिक रूप से गाए जाते हैं इसमें गोल घेरा बनाकर एक दूसरे से हाथ व कन्धा जोड़कर एकसमान ताल पर पैरों का संचालन होता है,कई विशेष अवसरों पर इस तरह के गीत कुमाऊं में गाए जाते हैं।

पढ़ें यह खबर: 16 से मार्च से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं, पढ़े पूरी रिपोर्ट

एक बात तो तय है चाहे गीत संगीत हो या अपने रीति रिवाजों को संजोना,कुमाऊं के लोगों में अभी भी अपनी लोकसंस्कृति की झलक दिखती है,कोई भी गीत उठाकर देख लीजिए उसे कुमाउनी गीत समझने में ज्यादा समय नहीं लगता वहीं गढ़वाल में ऐसा कम ही देखने को मिलता है,लोग अपने रीति रिवाज भूलते जा रहे हैं,ऐसा कहीं सुनने या देखने को नहीं मिलता कि उक्त गाँव में इन दिनों झुमैलो खेला जा रहा हो।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड के ये सिंगर सोशल मीडिया पर हमेशा करते हैं ट्रेंड,हजारों में बनती हैं रील्स।

लछिमा तेरी गीत को अनीता पंवार एवं डीके आर्य ने आवाज दी है,झोड़ा गीत में नायक की भूमिका अक्षय नयाल एवं नायिका की भूमिका रूचि रावत ने निभाई है,गीत के बोल डीके ने ही लिखे हैं,संगीत रोहित भंडारी ने दिया है,रोहित कुमार ने फिल्मांकन किया है,संपादन का काम अमन पोखरियाल ने किया है।

देखिए आप भी ये खूबसूरत झोड़ा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।