गुलाबी शरारा गीत पर इस सुपरस्टार ने लगाए ठुमके, वीडियो भी हो गया हिट

0

बॉलीवुड के दीवाने किली पॉल अफ्रीकी देश तंजानिया के रहने वाले हैं, लेकिन भारत में उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाकर फेमस होने वाले किली पॉल कई उत्तराखंडी गानों पर रील बना चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद किया गया। हाल में किली पॉल का ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है।

यह भी पढ़ें:मिलियन क्लब में शामिल होने को तैयार ये हिट सॉन्ग, चौंकाने वाले हैं व्यूज

दरअसल, किली पॉल के इस वीडियो में किली पॉल उत्तराखंड के सुपर हिट कुमाऊंनी गीत झम्म लागें मेरी सुवा रंगीली त्य पारा, चुनरी तेरी चमकनी गुलाबी शरारा गीत पर धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं। इससे पहली भी किली पॉल कई कुमाऊंनी गानों पर रील्स बना चुके हैं, जिन्हों लोगों ने खूब पसंद किया। उनकी नई रील्स पर भी लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं।

महज दो दिन के अंदर दो लाख से ज्यादा से लोग इसे लाइक कर चुके हैं। किली पॉल पहले भी उत्तराखंड के गानों पर डांस करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था। किली पॉल हिंदी, पंजाबी गानों के साथ ही गढ़वाली और भोजपुरी गानों पर भी डांस करते हुए वीडियो बना चुके हैं। इस बार किली पॉल उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक इंदर आर्या के गीत पर ठुमके लगाते दिखे। गुलाबी शरारा गीत पर 10 मिलियन के करीब व्यूज आ चुके हैं। उत्तराखंड के लोगों को किली पॉल का ये धमाकेदार डांस खूब पसंद आ रहा है।
https://www.instagram.com/reel/C0I7kNhtWqw/?utm_source=ig_web_copy_link

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।

 

Exit mobile version