बॉलीवुड के दीवाने किली पॉल अफ्रीकी देश तंजानिया के रहने वाले हैं, लेकिन भारत में उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाकर फेमस होने वाले किली पॉल कई उत्तराखंडी गानों पर रील बना चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद किया गया। हाल में किली पॉल का ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें:मिलियन क्लब में शामिल होने को तैयार ये हिट सॉन्ग, चौंकाने वाले हैं व्यूज
दरअसल, किली पॉल के इस वीडियो में किली पॉल उत्तराखंड के सुपर हिट कुमाऊंनी गीत झम्म लागें मेरी सुवा रंगीली त्य पारा, चुनरी तेरी चमकनी गुलाबी शरारा गीत पर धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं। इससे पहली भी किली पॉल कई कुमाऊंनी गानों पर रील्स बना चुके हैं, जिन्हों लोगों ने खूब पसंद किया। उनकी नई रील्स पर भी लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं।
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।