लगातार दर्शकों के लिए सुपरहिट भजनों का भंडार लेकर आने वाला हिमाद्री फिल्म्स एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए खास तोहफा लेकर आया है l हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले नया भजन रिलीज होने जा रहा है, और यह भजन रिलीजिंग के बाद से ही यूट्यूब पर धमाल मचाएगा यह कयास भी लगाए जा रहे है l
यह भी पढ़े इस लड़की के कहने पर अंकित रावत बन गए ड्राइवर
जी हां आप सभी का फेवरेट यूट्यूब चैनल हिमाद्री फिल्म्स (himadri films) अब एक और धमाकेदार प्रस्तुति के साथ आप सभी के बीच आने वाला है और खास बात यह है कि आपको इस प्रस्तुति के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा l हिमाद्री फिल्म्स लगातार अपने दर्शकों के लिए सुपर डुपर भजन लेके आता ही रहता है, और साथ ही गढ़वाली गीतों का खजाना भी हिमाद्री फिल्म्स लेकर आता रहता है l
यह भी पढ़े मीना राणा के ‘भुला’ गीत पर रो पड़े दर्शक
आपको यह भी बताते चले की इस खूबसूरत भजन ”सुफल ह्वे जाया” (sufal hwe jaya ) में आप सभी दर्शकों की पहली पसंद और उत्तराखंड की जानी मानी गायिका डॉ बसंती देवी बिष्ट (dr basnti devi bisht ) की मधुर आवाज में माँ नंदा की स्तुति सुनने को मिलेगी l वही गीत में अपना मधुर संगीत रणजीत सिंह ( ranjeet singh ) द्वारा दिया गया है l बसंती बिस्ट के गाने हमेशा ही अलग अंदाज के होते है और दर्शक उनकी गायकी और लेखनी के दीवाने रहते और उनके नए गीतों का बेसब्री से इंतजार भी करते है और अब उनके दर्शकों को इस बेहतरीन नए भजन को सुनने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडेगा l
यह भी पढ़े एक बार फिर दर्शकों को झुमाया गजेंद्र राणा के गीत ‘सरजू बाँठिणा’ ने
आपको हिमाद्री फिल्म्स की खास बता बताए तो अभी तक ऐसा कोई भी तीज त्यौहार नहीं है जिस त्यौहार पर हिमाद्री अपने दर्शकों को सुपरहिट गीतों और भजनों का तोहफा न दे, और अब बिन तीज त्यौहार के भी अपने दर्शकों को तोहफे हिमाद्री फिल्म्स दिए जा रहा है l
हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।