खूबसूरत पहाड़ी लव सॉन्ग SWANI SONJUDYA हाल ही में रिलीज हुआ, AK MUSIC PRODUCTION से जारी हुए इस गाने को Atul Kohli और Shalini Negi ने स्वरबद्ध किया, जिसके म्यूजिक वीडियो में कलाकारों की केमिस्ट्री को देख लोग उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: YASH D. MITTAL के हॉट गाने ने लगाई आग, बोल्डनेस पर फैंस बोले…
उत्तराखंड में जहां समय के साथ धमाचौकड़ी मचाने वाले डीजे गीतों की डिमांड देखने को मिलती है तो वहीं कुछ दर्शक ऐसे होते हैं जो इन गीतों से परे सुकून भरे खूबसूरत शांत गीतों को ही पसंद करते हैं, ये गीत डीजे गीतों के बीच दिल को बेहद आराम देते हैं, यही वजह है कि लोग इन गीतों से भी खुद को जोड़े रखते हैं, मार्केट में इन गीतों के आते ही लोग इन्हें अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर जाते हैं, जो हाल ही में रिलीज हुए गीत SWANI SONJUDYA को लेकर भी देखने को मिला जो दर्शकों का दिल जीत रहा है.
यह भी पढ़ें: नया पहाड़ी गीत ‘भग्यानी’ रिलीज, वीडियो को देखने चैनल पर उमड़ रही भीड़
Atul Kohliऔर Shalini Negiकी आवाज में आया यह गाना एक मॉडर्न समय का रोमांटिक ट्रैक है, यह आपको आपके प्यार के शुरुआती दिनों की याद दिलाता है, वीडियो में अतुल के साथ कनिका जोशी लीड रोल में दिखी जिनके बीच की केमिस्ट्री ने पूरे कॉन्सेप्ट के साथ सभी दर्शकों को प्यार में बांधे रखने का प्रयास किया, जिसे हर किसी ने पसंद भी किया, वीडियो में इनके साथ स्पोटिव कास्ट में Anirudh Lobiyal और Shalini Negi दिखे, जिन्होंने बखूबी इनका साथ दिया.
यह भी पढें: रिलीज हुआ अब तक का सबसे मजेदार पहाड़ी गीत जिस पर लोग खुलकर लूटा रहे प्यार
अतुल कोहली का लिखा यह खूबसूरत गीत है, जिसमें बेहतरीन म्यूजिक देने के साथ मिक्सिंग मास्ट्ररिंग आशीष नवल ने की है, राहुल बौरियान की डायरेक्शन में इस गाने को फाइनल टच दिया गया है.
पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।