घर बैठे कौसानी की सैर करवाएगा यह गीत, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

0
घर बैठे कौसानी की सैर करवाएगा यह गीत, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

पहाड़ी गीतों की सबसी बड़ी खासियत यह कि इन गीतों में आपको उत्तराखंड की पूरी पूरी झलक देखने को मिलती है, जहां आपको खूबसूरती के साथ कलाकारों का अभिनय देखने को मिलता है, जिसके चलते यह गीत अन्य भाषाओं के गीतों से एक अलग पहचान रखते हैं, उन्हीं में से एक नाम उत्तराखंडी गायिका उमा रावत के नए गीत का भी शामिल हो गया है, जो Jai Maa Uffrai यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: भयंंकर वायरल हो रहा केशर-अनिशा का यह गीत, व्यूज देख उड़ जाएंगे होश

mero rangilo kausani गीत को लिखने के साथ बेहतरीन गायिकी उमा रावत ने ही की है, जिसका संगीत रज्जू बिष्ट ने तैयार किया है, वा मिक्सिंग मास्टरिग धीरज कुमार द्वारा की गई है, इस गीत में  कुमाऊ के कौसानी की खूबसूरती को बताया गया है, कौसानी प्राकृतिक खूबसूरती का अनूठा संगम है,इस गीत को देखकर आप बैठे बैठे पूरा कौसानी भी घूम सकते हैं, गीत में हर एक चीज को बेहतरीन ढंग से विस्तारित किया गया है, कमेंट बॉक्स पे सभी उमा की आवाज वा गायिकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शानदार है विनोद बिजल्वाण और अंजलि का नया गीत, कुछ ही घंटों में हुआ जबरदस्त ट्रेंड

गीत को चैनल से प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, उसके बावजूत इस गीत ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है, वहीं आपको बताता चले  Prem Mathpal ने इस गीत का संपादन किया है, वा Kanwar Singh Rawat द्वारा इसका प्रोडक्शन का कार्यभार संभाला गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version