बचपन के दिनों की याद को ताजा कराता ये गीत हुआ वायरल

0
185

आजकल युवा वर्ग कुछ नया नया करने की कोशिशों में लगातार लगे हुए हैं और यूट्यूब पर गढ़वाली विडियो बनाने का भी खूब क्रेज़ चल रहा है। हर कोई अपनी तरीके से उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊ से जुडे अच्छे और बुरे किस्सों को वीडियो में निकालकर YOUTUBE पर खूब पोस्ट कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ पुरानी यादों और हंसी के किस्सों से जुडी एक विडियो आपको दिखा रहे हैं। जिसमें पहाड़ के स्कूली बच्चों के जीवन को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रेमी युगल पर आधरित बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज, देखिए वीडियो

उत्तराखंड हमेशा अपनी संस्कृति और विरासत के लिए पहचाना जाता है हालाँकि आधुनिकता के दौर में बह कर हम अपनी बोली और भाषा को लगातार पीछे छोड़ते जा रहे हैं। लेकिन एक समय था जब हमारी आधा क्लासेस तो गढ़वाली में ही चलती थी और कुछ गढ़वाली वाक्य भी ऐसे बोले जाते थे जो कि आज के समय पर सिर्फ याद किये जा सकते हैं। लेकिन जिन लोगों ने पहाड़ों में अपना जीवन जिया होगा उन्हें भली भांति अपने स्कूल के वो दिन याद होंगे जहाँ स्कूल की सुबह की घंटी बजते ही दौड़ लगाकर पहुंचना और छुट्टी की अंतिम घंटी बजने से पहले बैग पैक करके भागने की फिराक में रहना। हिमाद्रि फिल्म्स ने बच्चों की जीवनचर्या को बखूबी स्क्रीन पर उतारा है, जिसमें उन्होंने टायटल दिया है “स्कूल की घंटी” 

यह भी पढ़ें: मेहनती पहाड़ी व्यक्ति की पत्नी का वियोग दर्शाता है यह गाना

लोकगायक वीरेंद्र राजपूत ने इस गीत को अपने स्वरों से सजाया है वह अबोध बालकों के रूप में Prince Rawat व्  Shubh Bharati नजर आएं हैं, जो पुरे गीत में छुटियाँ पड़ने की ख़ुशी को प्रकट कर रहें है और उन छुट्टियों में अपने दोस्तों गाँव में छके चौके मारकर आंनद ले रहे हैं। इस गीत को सुनने के बाद  कई लोग इस बाद का भी दावा कर रहे हैं की निश्चित रूप अब उत्तराखंडी संगीत का सबसे सुनहरा दौर शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें: छैलू दिदा सॉन्ग रिलीज, पहाड़ी व्यपारी के अभिनय का दिखा जलवा

आज हमारे उत्तराखंडी संगीत को देश-विदेश में पहचान मिल रही है… जिन शब्दों को लेखक ने एक सूत्र में पिरोया है और संगीतकार ने मधुर संगीत से सजाया है धन्यवाद के लिए कोई शब्द नहीं हैं।  हमारे पूर्वजों के रीति-रिवाज में कितनी मर्यादा और मिठास रही होगी जिसके चलते हमें आज भी ऐसे अनमोल गीत सुनने को मिल रहे हैं।

https://youtu.be/cSjwHUL9NLU

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।