जारी होते ही युवाओं के बीच यह गीत वायरल, आप भी देखें एक नजर

0
196

उत्तराखंड म्यूजिक में न तो गीतकारों की कमी है और नाही कलाकारों की आय दिन जबरस्दत से जबरस्दत डीजे सॉन्ग यहां रिलीज किए जाते है लेकिन दर्शकों को जो अपनी धुन पर थिरकाए वह महीने में कभी कबार ही होता है और देखिए ना लगातार आप जबरदस्त से जबरदस्त गीतों पर थिरक रहे है और अब इसी कड़ी में BADULI Films Productions भी आपको झुमाने में आगे आ गया है और धमाकेदार गीत युवाओं के लिए ले आया है l 

यह भी पढ़े : गर्मियों के लिए जन्नत है उत्तराखंड की यह जगह, एक बार जरूर करें सैर

जी हां हमेशा ही अपने जबरदस्त गीतों से आप सभी को झूमा देने वाला यूट्यूब चैनल BADULI Films Productions एक बार फिर सभी दर्शकों के लिए आज सुबह ही नया गीत ‘सयाणों की कश्मीरा’ लेकर आया है जबरदस्त टायटल के साथ जारी हुए इस गीत ने दर्शकों के दिलों में जारी होते ही घेरा कर लिया है और करे भी क्यों न गीत युवाओं के लिए जो बना है l धमाका उड़ाए इस गीत में युवा गायक Anil Kaintura की टनाटन आवाज सुनने को मिली है जिसके लिरिक्स भी खुद गायक Anil Kaintura के द्वारा लिखे गए है l

यह भी पढ़े : आकांक्षा रमोला का यह गीत हुआ वायरल, सेकंडो के हिसाब से गीत पर दर्शकों का मेला

साथ ही बता दें इस तड़कते भड़कते गीत में अपने संगीत का जादू Shailendra (Shailu) के द्वारा चलाया गया है और मिक्सिंग मास्टरिंग Vicky Juyal की रही है l प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी हुए इस गीत ने दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है जिसका अंदाज आप खुद ही जाकर लगा सकते है l

यहां देखे गीत का कहर – 

https://youtu.be/48qRNQ0c4kg

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।