उत्तराखंड सरकार पर तंज कसता यह गीत बेरोजगार युवाओं को दिखा रहा आईना  

0
158
उत्तराखंड सरकार पर तंज कसता यह गीत बेरोजगार युवाओं को दिखा रहा आईना

उत्तराखंड में जहां एक तरफ गायक अपने गीतों से दर्शकों को डीजे पर धमाचौकड़ी करवाने का मकसद रखते हैं, तो कुछ गायक ऐसे भी होते हैं जो समय समय पर उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों वा यहां की सरकार के कामकाज पर गीत लेकर आते हैं ताकि यहां की जनता हर चीज से अवगत रहे उन्हीं में एक नाम Baisakh Singh Rawat का भी शामिल है, जो इन दिनों अपने नए गीत से सभी बेरोजगारों को आईना दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर मजेदार पहाड़ी गीत रिलीज, आप भी डालें एक नजर

उत्तराखंड में समय के साथ भले ही कई बदलाव आए हों, लेकिन जिस तरह यहां ये पलायन के आंकड़ें दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, उससे भी ज्यादा अब यहां के युवाओं के बीच बेरोजगारी की चिंता बनी हुई है, जो मुद्दा शायद ही किसी से छुपा हो, किस तरह यहां का युवा नौकरी और बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, क्योंकि अब समस्या विशाल रूप ले रही है, ऐसे में यहां के गायक भी समय समय पर गीतों के माध्याम से इस मुद्दे को उजागर करने में उनका साथ देते हैं, अपने नए गीत Khali Dimag Setan Ku Ghar से Baisakh Singh Rawat द्वारा भी एक छोटी सी कोशिश की गई है, जिसमें उन्होंने मौजूदा सरकार में तंज कसने के साथ युवाओं को सलाह देकर आईना दिखाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का ‘कुशमा’ गीत सोशल मीडिया पर वायरल, बटोरे लाखों व्यूज

सरकार से थक हार कर कई युवा घर बैठ जाते हैं, अपने गीत के जरिए गायक ने उन्हीं युवाओं को सलाह दी कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है सरकार के भरोसे ना बैठे अपना कुछ काम करें, पूरा गीत इस बात पर फिल्माया गया है, इस गीत को गाने साथ लिखने का कार्य भी Baisakh Singh Rawat ने किया है, जिसका संगीत वीरेंद्र पंवार ने तैयार किया है, वीडियो में उत्तराखंड के मशहूर हास्य कलाकार राजेश जोशी मुख्य किरदार में दिखे जिन्होंने अपनी अदाकारी से एक बार फिर सभी का खूब मनोरंजन किया, बता दें गीत का फिल्मांकन एवं संपादन Gokul Belwal ने किया है, सोबन, पवन और बबन रावत इसके निर्माता रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।