घरों से दूर देश-विदेशोंं में बसे होटेलियरों के दर्द को दर्शाता ये गीत, लोगों को खूब भा रहा है

0
घरों से दूर देश-विदेशोंं में बसे होटेलियरों के दर्द को दर्शाता ये गीत, लोगों को खूब भा रहा है

उत्तराखंड के लगभग आधा दर्जन युवा नौजवान होटल की नौकरी के खातिर देश-विदेशों में बसे हैं, उनके अपने पहाड़ अपने घरो से दूर होने की इसी मन की पीड़ा का बताते हुए बाडुली फिल्म्स आप सभी के बीच अपना नया गीत होटल वालों लेकर आया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडी संस्कृति को दर्शाता नया गीत ‘सुरीला’ रिलीज, जबरदस्त अभिनय का लगा तड़का

उत्तराखँड जो कि अपने संस्कृति वा खूबसूरती के लिए जाना जाता है, हर साल जहां करोडों लोग यहां के कई पर्यटक क्षेत्रों का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं, लेकिन यहां के लोगों का यह विचार है कि उत्तराखंड की दो तस्वीरें हैं एक ये जिसके बारे में हमने आपको बताया और दूसरी ये कि यहां का युवा रोजगार की मार खाता अपने ही घरों को छोड़ता जा रहा है, उत्तराखँड के लगभग आधा दर्जन नौजवान होटलों में काम करने के खातिर अपने घरों से दूर देश-विदेशो की तरफ जाते हैं, उत्तराखंड में पूरी ना सुविधाएं होने के कारण लोग यहां से पलायन कर रहे हैं, जिनमें से अधिकतर लोग अपने जीवन यापन के लिए होटल की नौकरी चुनते हैं, और इन्हीं होटल कर्मियों की मन की पीड़ा को बाडुली फिल्म्स से आए नए गीत में दर्शया गया है.

यह भी पढ़ें: अजय-कनिका की जोड़ी में नया गीत ‘चखवा छोरी’ हुआ रिलीज, डांस मूवस पर मर-मिटे लोग

घरों से दूर जाकर नौकरी करना कितना मुश्किल हो जाता है, इसे भले ही शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है लेकिन इसका कुछ हिस्सा और एक होटेलियर के दिल के दर्द को इस गीत बताया गया है, जिसमें दोनों गायक होटल में काम करने वाले उन नौजवानों को जो अपने अपने घरों से दूर देश- विदेशों में गए हैं, उनके लिए कहते हैं कि

जुगजुग जिंया भैजी होटल वालों
किस पे सुनाओं भैजी महिमा तुम्हारी
तुम पे गर्भ है तुम हमारी शान हो….

यह भी पढ़ें:  आज भी हर पार्टी की रौनक बढ़ाता ये गीत, जिसने रजनीकांत को दी थी अलग पहचान

उत्तराखंडी गायक मोहन बिष्ट और वीरेंद्र पंवार की आवाज में इस गीत को दर्शकों के बीच लाया गया है, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, मोहन बिष्ट ने यह गीत लिखा जिसे संगीत वीरेंद्र ने दिया, सुभाष पांडे ने इस गीत की रिदम तैयार की है, फिल्मांकन विकास कोटनाला द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

https://youtu.be/BE0cYhK4PHc

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए 

 

Exit mobile version