अंकिता भंडारी की याद दिलाता यह गीत, जिसे सुन भावुक हुए दर्शक

0
381
अंकिता भंडारी की याद दिलाता यह गीत, जिसे सुन भावुक हुए दर्शक

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर लोगों का आक्रोश अभी ठंडा नहीं हुआ है l उत्तराखंड की बेटी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लगातार इंसाफ की मांग उठ रही है,और इस पुरे प्रकरण ने एक बार फिर बेटियों की सुरक्षा पर कई सवाल उठाए हैं, वही अंकिता के दर्द को बयां करता गीत लिखा गया है जिसके हर एक शब्द रोने पर मजबूर कर रहें है  l 

यह भी पढ़े : दिग्गज सिंगर उदित नारायण को पड़ा दिल का दौरा, मैनेजर ने बताई पूरी बात

आपको बता दें की उत्तराखंड की जानी मानी गायिका अंजलि रमोला के शब्दों में अंकिता का दर्द बयां करता गीत रिलीज हुआ है,जिसको नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले जारी किया गया है l गीत को सुनते ही दर्शक भावुक हो उठे और  एक बार फिर यह गीत अंकिता पर बीते दर्द को महसूस करा गया l आपको बता दें की उनके इस गीत में एक मासूम के साथ हुए अन्याय का पूरा जिक्र किया गया है, वही गीत में अंकिता के सपनो की बात की गई है माँ बाप पर जो संकटो का पहाड़ टुटा है, और उन सभी बातों का जिक्र इस गीत में किया गया है l

यह भी पढ़े : रिलीज हुआ संजय भंडारी का नया ‘लोग जली जाला’ गीत, वेडिंग सीजन में मचा देगा धूम

बेटियां हमारा गौरव हैं, तो फिर क्यों नहीं मिलता उन्हें उनका पूरा हक जीने का । समाज में बेटियां, बेटों की तरह मां-पिता का नाम रोशन कर रही हैं l अब अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाना चाहते हैं। बेटियों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए माता-पिता प्रयास करने लगे हैं ताकि उनकी बेटी वो सब न झेले जो उनके माता पिता ने सहा है,और बेटियां भी माँ-पिता के बुढ़ापे का सहारा बनना चाहती है लेकिन कलयुग के राझस उन्हें और उनके सपनों का गला घोट देते है और आखिर में सवाल उठता है की कब तक मासूम और निर्दोष बेटियों को इन दरिंदों का शिकार होना पड़ेगा और कब तक अपने सपनों को मारना पड़ेगा केवल इन दरिंदों के वजह से l

यहां सुने दर्द भरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।